देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र को एक दिन और बढ़ा दिया गया है गुरुवार 9 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में जान गवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सदन में शोक संवेदना दी जाएगी और फिर सदन अगले कार्य दिवस के लिए स्थगित रहेगा।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 9 दिसंबर को सदन में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की जाएगी। 10 दिसंबर को कार्य मंत्रणा की बैठक होगी। 11 दिसंबर को सदन संचालित किया जाएगा और आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा की जाएगी।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों पक्षों के सदस्यों से सदन को शांतिपूर्वक संचालित किए जाने में सहयोग करने की अपील की।
बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ चौहान, संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक करण माहरा आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:…जब नरेंद्र सिंह नेगी के साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने खाई थी कोदे की रोटी व झंगोरे की खीर