सड़क मरम्मत की मांग को लेकर व्यापार सभा घाट रोड ने महापौर अनिता ममगाई को सौंपा ज्ञापन

admin
1640352032350

ऋषिकेश/मुख्यधारा

व्यापार सभा घाट रोड ने नगर निगम महापौर को त्रिवेणी घाट सड़क मरम्मत को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार की दोपहर घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम मेयर से मुलाकात की।

व्यापारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा ने महापौर को अवगत कराया की घाट पार्किंग की ढलान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखी है, जिसकी वजह से पेदल चलने वालों सहित वाहनों पर आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। त्रिवेणी घाट स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बिखरी तारों में उलझकर महिला के चोटिल होने की जाकारी भी व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा दी गई।

इसके अलावा मेयर को अवगत कराया गया कि त्रिवेणी घाट मार्ग स्थित सिंधी धर्मशाला के बाहर भी सड़क के छतिग्रस्त होने की वजह से आये दिन दुघर्टनाएं घटित हो रही हैं। व्यापारी नेताओं द्वारा इस संदर्भ में शीघ्र उचित कार्रवाई किए जाने की मांग पर महापौर द्वारा उन्हें आश्वस्त कराया गया कि जल्द ही दुर्गा मंदिर के बाहर तारों को हटवाकर छतिग्रस्त सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद अनिता रैना, मोतीराम टुटेजा, प्रदीप गुप्ता हैप्पी सेमवाल, शिवम टुटेजा आदि शामिल थे।

Next Post

ब्रेकिंग : दलित भोजनमाता प्रकरण पर डीआईजी कुमाऊं को जांच के निर्देश। सीएम धामी बोले : दोषियों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनन्द भरणे को निर्देश दिये कि चम्पावत जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज सूखीढ़ांग में भोजन माता प्रकरण की जाँच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा […]
images 39

यह भी पढ़े