Header banner

ड्यूटी पर जा रही स्वास्थ्य कर्मी की कार खाई में गिरी। पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाए दो लोग

admin
FB IMG 1585573765114

पौड़ी। ड्यूटी पर जा रही एक स्वास्थ्य कर्मी की कार नीलकंठ-गरुड़ चट्टी मोटर मार्ग पर आज खाई में गिर गई।  जिससे उसमें सवार 2 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में फंसे घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मणझूला को सूचना प्राप्त हुयी कि नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटि से ग्राम जूडा के बीच नीलकंठ से गरुणचट्टी की ओर जा रही एक सेन्ट्रो कार संख्या UA07 R- 5722 गहरी खाई में गिर गयी है।

FB IMG 1585573760957

सूचना पर तत्काल रेस्क्यू/बचाव कार्य हेतु थाना लक्ष्मणझूला से थानाध्यक्ष राकेन्द्र कठैत, उ0नि0 रणवीर चन्द्र रमोला, उ0नि0 श्री जगवीर सिंह सजवाण मय कान्स0 विनीत, कान्स0 राजेश, कान्स0 मनोज, कान्स0 रमेश मौके पर पहुंचे।

उक्त वाहन नीलकंठ से धारीखाल के लिए आ रहा था, जिसमें एक पुरुष व एक महिला सवार थी। चालक द्वारा अचानक वाहन पर नियत्रंण खोकर वाहन करीब 100 मीटर खाई में गिर गया। घायलों को पुलिस फोर्स व स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस के द्वारा उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। वाहन सवार पूजा स्वास्थ्य विभाग में तैनात है, जो ड्यूटी हेतु स्वास्थ्य केन्द्र धारीखाल जा रही थी।

घायलों में विनय सेमवाल (37) पुत्र रमेश सेमवाल निवासी केदारपुरम जनपद देहरादून व पूजा सेमवाल(34) पत्नी रमेश सेमवाल निवासी केदारपुरम जनपद देहरादून शामिल हैं।

Next Post

प्रशासन की सख्ती। बाहर से आने वालों को प्रधान गांव में ही करेंगे कोरंटाइन

गांव-घर-घर में सेनेटाइजर छिड़काव कराने को ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न की दुकानों में सामाजिक दूरी बनाने का आह्वान ब्लीचिंग पाउडर से घर पर ही सेनेटाइजर बनाने की दी जानकारी नीरज उत्तराखंडी/पुरोला कोरोना वैश्विक महामारी […]
pradhan purola

यह भी पढ़े