Header banner

बड़ी खबर: श्रीनगर की रैली में क्या बोले पीएम मोदी। देखें पूरा video

admin
Screenshot 20220210 160507 Samsung Internet
मुख्यधारा/श्रीनगर

उत्तराखंड की धरती श्रीनगर से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जान फूंक दी। उन्होंने कहा कि बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं यहां चला आया।

हमेशा की तरह अपने चिर परिचित अंदाज में पीएम मोदी ने सबसे पहले वीरांगना तीलू रौतेली, पंथ्या दादा और माधो सिंह भंडारी जैसे वीर पुत्रों की भूमि को प्रणाम किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र उत्तराखंड का विकास करने वाला है। यह संकल्प पत्र इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिसमें समाज के सभी वर्गों के लिए संकल्प लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बाबा केदार और बद्रीनाथ के आशीर्वाद से चुनाव आयोग और मौसम ने भी मुझे आपके बीच आने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने हमेशा एक प्रहरी की तरह देश की रक्षा करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे ही वीर सपूत पौड़ी गढ़वाल की धरती पर जन्मे बिपिन रावत की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड  के लोगों के पास पहाड़ जैसा साहस व हिमालय जितनी ऊंची सोच होती है।

उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वह कभी जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहकर अपमानित करते थे, आज अपने प्रचार में उन्हीं के फोटो लगाकर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए ऐसा हथकंडा अपनाया जाना सही नहीं है।

Next Post

तुष्टिकरण के खेल से उत्तराखंड में भी हो सकते हैं केरल जैसे हालात : चौहान

देहरादून/मुख्यधारा भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अगर, प्रदेश में कांग्रेस इसी तरह से तुष्टिकरण (tushtikaran) का खेल जारी रखती है तो निश्चित रूप से जो आज हिजाब को लेकर कर्नाटक में हो रहा है कल […]
images 84

यह भी पढ़े