मुख्यधारा/देहरादून
आम आदमी पार्टी ने किया ‘वचन पत्र’ नाम से घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी का उल्लेख किया गया है।
ये रही 10 गारंटी
- भ्रष्टाचार-मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे, उत्तराखंड का बजट पांच साल में दोगुना करेंगे (1 लाख करोड़ से ज़्यादा)
- हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर को 24 घंटे बिजली देंगे।
- हर युवा को देंगे रोजगार, तब तक हर महीने ₹5000
- 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने ₹1000 देंगे
- हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलवाएंगे, उत्तराखंड से भी सरकारी स्कूल के बच्चे IIT और AIIMS पढ़ने जाएंगे
- हर गाँव में मुफ्त और बेहतरीन इलाज की सुविधा देंगे
- हर गाँव तक सड़कें पहुँचाएंगे
- बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएंगे और उत्तराखंड को विश्वभर के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे
- शहीद सैनिक (सेना, अर्धसैनिक बल, बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी के जवान) के परिजनों को एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि देंगे
- पूर्व सैनिकों (सेना, अर्धसैनिक बल, बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी के जवान) को सरकारी नौकरी देंगे
- इसके आलावा आम आदमी पार्टी वचन देती है:
- गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी और परिसम्पत्तियों पर उत्तराखंड का हक़ दिलाएंगे
- उत्तराखंड में जन भावनाओं के अनुरूप छह नए ज़िलों का गठन किया जाएगा – काशीपुर, रूड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री को बनाया जाएगा जिला
- उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा
- पर्वितीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन लागू की जाएगी
- उत्तराखंड का युवा प्रदेश की प्रगति में भागिदार होगा। उत्तराखंड में भारत की पहली युथ असेंबली का गठन होगा
- शिक्षा का बजट बढ़ा के राज्य के कुल बजट का 25% किया जाएगा
- पुलिस कर्मियों को रु 4600 ग्रेड पे
- ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी
- उपनल, पीआरडी व अन्य संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा
- उत्तराखंड विधानसभा में एक दिन “जनता दिवस” के रूप में नामित किया जाएगा, ताकि नागरिकों द्वारा सीधे तौर पर उठाई गई समस्याओं पर चर्चा की जा सके
- आपकी सरकार आपके द्वार, सारी सरकारी सुविधाएं आपको घर बैठे मिलेंगी
- महिला कल्याण की दिशा में सतत प्रयासों के लिए अलग महिला बजट जारी किया जाएगा
- महिलाओं को सुरक्षित प्रसव की गारंटी
- – सेना में भर्ती की ट्रेनिंग देने के लिए जनरल बिपिन रावत आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट का निर्माण होगा। हर सरकारी स्कूल में कक्षा 11 व 12 की छात्रों को NDA एग्जाम के लिए मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी।
- किसानों की खुशहाली के लिए विशेष प्रयोग किये जाएंगे। गेहूं- धान रु 2500 में और गन्ना रु 400 की दर से खरीदा जाएगा। उत्तराखंड में देश की पहली पहाड़ी कृषि नीति लागू की जाएगी और प्रदेश को जैविक खेती का हब बनाया जाएगा
- राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था से राशन वितरण प्रणाली में व्याप्त धांधली/ भ्रष्टाचार को ख़त्म किया जाएगा
- व्यापार में उत्तराखंड होगा No 1। इंस्पेक्टर राज, लाल फीताशाही और हफ्ता वसूली को खत्म करेंगे और नए इंडस्ट्रियल पार्क्स बनाएँगे। वर्क फ्रॉम हिमालयाज स्कीम से उत्तराखंड में वर्चुअल ऑफिसेस को बढ़ावा दिया जाएगा
- उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कर राज्य में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। देश के लिए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक में मेडल लाने के लिए उत्तराखंड के युवाओं को तैयार करेंगे
- औली को शीतकालीन ओलंपिक की डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया जाएगा, उत्तराखंड राज्य की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में शीतकालीन ओलंपिक के नियोजन का प्रयास किया जाएगा
- उत्तराखंड में साहित्य, कला और सांस्कृतिक सरोकार के प्रोत्साहन के लिए गढ़वाली-कुमाऊंनी-जौनसारी अकादेमी का निर्माण किया जाएगा।
- मिशन देवभूमि दर्शन के अंतर्गत उत्तराखंड की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए सतत टूरिज्म पालिसी लागू होगी। उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म, मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म का हब बनाया जाएगा
- पर्वतीय क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी
- तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा
- -मलिन बस्ती के लोगों को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए दिया जाएगा मालिकाना हक़
- प्रवासी उत्तराखंडी राज्य की प्रगति में भागीदार होंगे। उत्तराखंड जन्मभूमि योजना के अंतर्गत प्रवासी उत्तराखंडी प्रदेश में सरकारी परियोजनाओं में सहयोग देकर उत्तराखंड नवनिर्माण का मिशन साकार कर सकेंगे
- राज्य गठन से अब तक हुए सभी घोटालों की जांच कर दोषियों को सजा सुनिश्चित की जाएगी
- उत्तराखंड के लोक पर्व परंपरागत विधि के अनुसार धूम धाम से मनाएंगे – इगास पर होगा सार्वजनिक अवकाश
- चाहे कुछ हो जाए हर हाल में आपसे किया एक-एक वादा पूरा करके दिखाएंगे, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड जरूर बनेगा।