मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना (counting result) शुरू हो गई है। इसी के साथ 70 सीटों के लिए 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आज हो जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश की जनता ने पंचम विधानसभा के लिए किस पार्टी को सरकार बनाने के लिए अपना जनादेश दिया है।
देखें चुनाव के रियल टाइम रुझान और रिजल्ट ECI की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ और वोटर हेल्पलाइन एप पर
उत्तराखंड में 14 फरवरी को हुए मतदान को कुल 632 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम की पिटारा में कैद हुई थी, जिसके परिणाम (counting result) की आज सभी को बेसब्री से इंतजार है। उत्तराखंड में इस बार किस दल की बनने जा रही है, इसके रुझान अपराहन तक देखने को मिल जाएंगे।
इस बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व उत्तराखंड क्रांति दल को भी उन्हें उम्मीद है कि उनके प्रत्याशी जीत कर (counting result) विधानसभा पहुंचेंगे। इसके अलावा निर्दलीय भी इस चुनाव में मुख्य भूमिका में रहेंगे, इसमें किसी को संदेह नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने 17 विधायकों के टिकट काटकर इस बार दांव खेला है। अब भाजपा के नए प्रत्याशी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं, (counting result) इस पर भी सभी की नजर रहेगी।
मतगणना (counting result) पर पैनी नजर रखने के लिए भाजपा व कांग्रेस ने वार रूम तैयार कर लिया है। जहां पल-पल की खबरें अपडेट होती रहेंगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मुख्यालय में भी मीडिया सेंटर तैयार कर लिया गया है, जहां प्रदेश प्रवक्ताओं को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा उत्तराखंड में बने मिथकों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इससे पहले के 4 विधानसभा चुनाव में देखा जाता रहा है कि उत्तरकाशी की गंगोत्री सीट से जो भी प्रत्याशी जीता, सरकार उसी के दल की बनी। इसके विपरीत अल्मोड़ा की रानीखेत सीट एक ऐसी सीट है, जहां से जीतने वाले प्रत्याशी की अब तक सरकार नहीं बन पाई है।
इसके अलावा एक अन्य रोचक तथ्य यह है कि प्रदेश में शिक्षा मंत्री चुनाव नहीं जीत पाए। इस बार शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे उधम सिंह नगर की गदरपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिन पर सभी की नजरें टिकी हुई है।