ब्रेकिंग: बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का किया एलान, हरिद्वार रवाना - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का किया एलान, हरिद्वार रवाना

admin
b 1 19

ब्रेकिंग: बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का किया एलान, हरिद्वार रवाना

मुख्यधारा डेस्क

कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने का एलान कर दिया। पहलवानों का जत्था हरिद्वार रवाना हो चुके हैं। हरिद्वार रवाना होने से पहले मंगलवार को पहलवानों ने कहा कि खून पसीने की कमाई मेडल को अपने पदक गंगा नदी में आज शाम 6 बजे प्रवाहित कर देंगे। इसके बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। ये पहलवान रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। रविवार को पुलिस से हुई झड़प के बाद ये जंतर-मंतर से लौट आए हैं।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून में कई चौकी प्रभारियों सहित उपनिरीक्षकों के तबादले (police si transfer), देखें सूची

पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि वह मेडलों को गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि जितना पवित्र गंगा को माना जाता है, उतनी ही पवित्रता से मेहनत कर उन्होंने मेडल हासिल किए थे। सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए इन प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बताया कि जिस दिन संसद के नए भवन का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ था, उस दिन हम लोगों के साथ क्या-क्या हुआ, उसे पूरे देश ने देखा। हमारे साथ बदसलूकी की गई, हमें घसीटा गया, जोर-जबरदस्ती की गई।

यह भी पढें : गंगा दशहरा (ganga dussehra): पृथ्वी पर मां गंगा हुई थी अवतरित, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मनाया जाता है यह पर्व

उन्होंने कहा कि सरकार ने यहीं तक कार्रवाई नहीं की, बल्कि हम जहां पर शांतिपूर्वक बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे, वहां से हमारा तंबू भी हटा दिया, साथ ही हमारे सभी साथियों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवा दिया गया है।रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। साक्षी ने लिखा- हमने पवित्रता से इन मेडल को हासिल किया था। इन मेडल को पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है। फिर हमारा शोषण करता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे, क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: नए संसद भवन में धरना देने जा रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प, कई हिरासत में, वीडियो (Clash between police and wrestlers)

हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने पहलवानों के फैसले पर कहा- देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से मेरी अपील है कि अपने मेडल गंगा में न बहाएं। आपको ये मेडल भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कृपा से नहीं मिले हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि पहलवानों से जल्द बातचीत करें। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के मामले को एमपी एमएलए कोर्ट से पॉक्सो कोर्ट में ट्रांसफर करने की गुहार वाली याचिका पर 6 जुलाई को सुनवाई होगी। इस मामले में अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रटरी को नोटिस जारी किया है। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरना दे रहे थे। इससे पहले 18 जनवरी को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। सुप्रीम कोर्ट के दखल पर दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ दो मामले भी दर्ज किए हैं।

यह भी पढें : ऐतिहासिक क्षण: नए संसद भवन (New Parliament House) का पीएम मोदी ने किया उदघाटन, सेंगोल स्थापित किया गया, विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार

Next Post

hindi journalism day: पत्रकारिता बड़ी संकट में, विज्ञान के शरण में उपकरण के लिए जाना चाहिए, न कि थॉट व कंटेंट के लिए : जगूड़ी

पत्रकारिता बड़े संकट में विज्ञान के शरण में उपकरण के लिए जाना चाहिए, न कि थॉट व कंटेंट के लिए : जगूड़ी क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने किया दीप प्रज्वलित कर पत्रकारों को दी बधाई प्रेस क्लब उत्तरकाशी ने मनाया […]
IMG 20230530 WA0046 1

यह भी पढ़े