नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री सीट से विजय पाने वाले (bjp mla durgeshwar lal) राजनीतिक दल की सरकार बनने का मिथक बरकरार है, लेकिन पुरोला विधानसभा सीट से विजय पाने वाले प्रत्याशी के विपक्ष में बैठने का मिथक इस बार टूट ही गया।
पुरोला विस में ये मिथक प्रचलित था कि जिस भी दल का प्रत्याशी (bjp mla durgeshwar lal) से यहां जीतता है, उसे विपक्ष में बैठना पड़ता है। हालांकि ये मिथक उत्तराखंड राज्य गठन के दौर से चल रहा है, लेकिन इस बार के चुनावी नतीजों में पुरोला का सियासी इतिहास बदल गया व यहां से जीता प्रत्याशी विपक्ष नहीं, बल्कि सरकार में रहकर जनता की सेवा करेगा।
इस बार पुरोला से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल (bjp mla durgeshwar lal) की जीत हुई है और प्रदेश में भी भाजपा सरकार बन रही है। उत्तराखंड बनने के बाद पुरोला सीट पर जिस भी दल का विधायक चुना गया, उसे विपक्ष में रहकर जनता का प्रतिनिधित्व करना पड़ा।
पुरोला विस से उत्तराखंड बनने के बाद पुरोला और नौगांव ब्लॉक को ही इस सीट पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, लेकिन इस बार मोरी की एकता पुरोला व नौगांव की जनता ने समर्थन देकर इस समय विधानसभा में मोरी के दुर्गेश्वर लाल (bjp mla durgeshwar lal) को नेतृत्व करने का मौका दिया, जबकि इससे पूर्व नौगांव से राजकुमार और पुरोला से मालचंद और राजेश जुवांठा ने ही विधायक बनकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। पहली बार मोरी क्षेत्र को विधायक के रूप में प्रतिनिधत्व मिलने से यहां की जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
पुरोला विधानसभा सुरक्षित सीट से भाजपा के दुर्गेश्वर लाल (bjp mla durgeshwar lal) की जीत के बाद पुरोला पहुंचने पर नवनिर्वाचित विधायक के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ता व आमजन ने ढोल-नगाड़ों के साथ फूल-मालाओं व होली के रगों से विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व होली के रंगों से जीत का जश्न मनाया।
पुरोला नगर क्षेत्र में सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ नवनिर्वाचित विधायक के स्वागत के लिए जुटने लगी व नवनिर्वाचित विधायक के आगमन पर नौगाँव, हुडोली, पुरोला, मोरी, नैटवाड़, सांकरी में मुख्य बाज़ार में ढोल बाजों के साथ विजय रैली निकाल एक दूसरे पर होली के रंगों से जश्न मनाया।
कार्यकर्ताओं ने हर-हर मोदी घर घर मोदी, भाजपा जिंदाबाद, दुर्गेश्वर लाल (bjp mla durgeshwar lal) जिंदाबाद के नारे लगाकर जश्न मनाया।
विजय जुलूस में जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत, सतेंद्र राणा, पवन नौटियाल, राजेन्द्र शर्मा, उपेंद्र असवाल, बलदेव रावत, चन्द्रमणि रावत, लोकेश बडोनी, सुनील भंडारी, लोकेश उनियाल, पीएल हिमानी, लोकेंद्र कंडियाल, रामचन्द्र पंवार, भगवान सिंह शर्मा, विनोद असवाल, मीना सेमवाल, नवीन, गंगा सिंह, अजीतपाल, राजपाल पंवार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण थे।
क्या कहते हैं नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश्वर लाल (bjp mla durgeshwar lal)
नव निर्वाचित विधायक दुर्गेश्वर लाल (bjp mla durgeshwar lal) ने पुरोला विधानसभा की जनता के साथ ही पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह धन बल पर जन बल की ऐतिहासिक जीत क्षेत्र की जनता की जीत है, जिन्होंने एक गरीब युवा पर भरोसा जताकर बड़ा मिथक तोड़ मुझे आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की लचर दूर संचार, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ यहां की प्राकृतिक सौंदयता के अनुरूप पर्यटन व बागवानी के क्षेत्र में कार्य मेरी प्राथमिकता होंगी।