हरिद्वार/मुख्यधारा
नवरात्रि के अवसर पर कुट्टू का आटा खाने से हरिद्वार जनपद में दर्जनों लोग बीमार (food poisoning) पड़ गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना।
बताते चलें कि नवरात्रि के मौके पर कुट्टू के आटे की बड़ी मात्रा में मांग बढ़ जाती है। गत दिवस हरिद्वार जनपद के अलग-अलग इलाकों से लोगों ने कुट्टू का आटा खरीदा और उसको खाने में इस्तेमाल किया। बताया गया कि इससे करीब 80 लोगों में फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) की शिकायत पाई गई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल हरिद्वार के सीएमएस डा. चंदन मिश्रा के अनुसार कुछ लोगों की स्थिति ज्यादा खराब है तो कुछ की हालत सामान्य है। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज शुरू कर दिया गया है और घबराने की कोई बात नहीं है।
बताते चलें कि गत वर्ष भी हरिद्वार जनपद में कुट्टू का आटा खाने के बाद दर्जनों लोग (food poisoning) बीमार पड़ गए थे। सवाल यह है कि आखिर ऐसी स्थिति आती कैसे है? क्या दुकानदान के पास एक्सपायरी माल तो नहीं पड़ा रहता। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने जाना मरीजों का हाल
उधर आज स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों की कुशल क्षेम पूछी।
हरिद्वार जिला अस्पताल और मेला अस्पताल में जाकर आज फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) से बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना। साथ ही बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए।
हरिद्वार के कांगड़ी गाजीवाली श्यामपुर और भूपतवाला के रहने वाले करीब 126 लोग फूड पाइजिंग के शिकार हो गए थे।
बताया जा रहा है कि कुट्टू का आटा खाने से यह फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) हुई है। इस घटना के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून के इन पुलिस निरीक्षकों(Inspector) के हुए ट्रांसफर
यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इसी सत्र से लागू होगी नई शिक्षा नीति(shiksha neeti) : धन सिंह
...तो इस सीट से लड़ेंगे सीएम धामी(cm dhami) उपचुनाव!