नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
उत्तरकाशी जनपद से शिक्षा विभाग (shiksha vibhag) से जुड़ी घोर लापरवाही बरते जाने की खबर आ रही है। जहां अध्यापकों की कमी से जूझ रहे तीन विद्यालयों में एक ही दिन सभी पेपर करवा दिए गए। ऐसे में शिक्षकों की मंशा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
उक्त प्रकरण जनपद उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक के सीमांत ग्राम पंचायत लिवाड़ी के उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय तथा प्राथमिक स्कूल खोसा का है। ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने अध्यापकों पर रविवार के दिन सारे विषयों की संयुक्त रूप से परीक्षा करवाये जाने का आरोप लगाया है। साथ ही विद्यालयों में बारी-बारी से आने पर एक ही दिन उपस्थिति पंजिका में हाजिरी भरने तथा राष्ट्रीय पर्वों पर राष्ट्रीय ध्वज न फहराने के कई आरोप लगाए गए हैं।
इस संबंध में ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजन संबंधित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे उप खंड शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में अपनी शिकायत कई बार अवगत करा चुके हैं, किंतु विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान देने की जरूरत ही नहीं समझ रहे हैं।
इस संबंध में उप खंड शिक्षा अधिकारी जेपी काला से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। उनसे बात होने पर उनका पक्ष अपडेट कर दिया जाएगा।
यह भी पढें: बड़ी खबर: यहां कानूनगो को 15 हजार की रिश्वत(rishwat) लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढें: बड़ी खबर: उक्रांद नेता सेमवाल(semwal) ने भरी हुंकार। बोले: उत्तराखंड के जल, जंगल, जमीन पर सिर्फ स्थानीय निवासियों का हक