सेलाकुई में पावरलूम इकाई का उद्घाटन कृषि मंत्री Ganesh Joshi ने किया उदघाटन - Mukhyadhara

सेलाकुई में पावरलूम इकाई का उद्घाटन कृषि मंत्री Ganesh Joshi ने किया उदघाटन

admin
g 1

सेलाकुई में पावरलूम इकाई का उद्घाटन कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया उदघाटन

पावरलूम की स्थापना वस्त्रोत्पादन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा : गणेश जोशी

शीघ्र ही देहरादून में एक और पॉवरलूम की होगा निर्माण -कृषि मंत्री।

देहरादून / मुख्यधारा

देहरादून, 16 जनवरी। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून के सेलाकुई स्थित ग्रोथ सेंटर में उत्तराखण्ड रेशम फेडरेशन के प्रथम उच्च तकनीकीयुक्त इलैक्ट्रोनिक जैकार्ड पावरलूम इकाई का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने इलैक्ट्रोनिक जैकार्ड युक्त पावरलूम और रिलिंग यूनिट का निरीक्षण किया और इस उद्योग से जुड़े कार्मिको से विस्तार में जानकारी ली।

g 4
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश में रेशम विभाग के सहयोग से उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन द्वारा उच्च तकनीकीयुक्त इलैक्ट्रानिक जैकार्डयुक्त पावरलूम का शुभारम्भ पर प्रसन्नता व्यक्त की। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विगत 5 से 7 वर्षों में रेशम फेडरेशन द्वारा लगभग 1.20 करोड़ के रेशम एवं रेशम मिश्रित वस्त्रों का विक्रय किया गया है। जिसमें इस वित्तीय वर्ष में लगभग रू0 45 लाख की धनराशि के वस्त्र अब तक तक विक्रय किये गये हैं। इस वर्ष फेडरेशन द्वारा लगभग रू0 50.0 लाख का विक्रय लक्ष्य निर्धारित किया है।

यह भी पढ़े : Nepal Plane Crash Video : यूपी से नेपाल घूमने गए चार दोस्तों ने सोचा भी नहीं होगा यह अंतिम सफर होगा, विमान हादसे के समय चारों ‘फेसबुक लाइव’ थे-उसी दौरान मौत ने मारा झपट्टा

मंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि फेडरेशन अपने प्रयासों से इससे कई अधिकं 1 करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। मंत्री ने कहा रेशम फेडरेशन द्वारा विगत समय में लगभग 149 लाभार्थियों को केन्द्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से प्राप्त धनराशि से जैकार्डयुक्त हैण्डलूम वितरित किये गये है।

g 2
उन्होंने कहा वर्तमान में उन लाभार्थियों के प्रशिक्षण कार्य चल रहा है तथा कुछ बुनकरों द्वारा बहुत सुन्दर रेशमी कपड़ों की बुनाई भी की जा रही है। मंत्री जोशी ने कहा आने वाले समय में इन सभी लाभार्थियों को स्वरोजगार उपलब्ध होगा, जिससे लाभार्थियों को आर्थिक लाभ होगा।मंत्री जोशी ने कहा फेडरेशन द्वारा जिन वस्त्रों का उत्पादन अभी तक हैण्डलूम द्वारा या आउटर्सोस के माध्यम से धागा बाहर भेजकर किया जा रहा है। इस पावरलूम की स्थापना से उनका उत्पादन भी अब सेलाकुई में शुरू हो जायेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे तथा स्थानीय निवासियों को रोजगार उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: प्रदेश में 18 व 19 जनवरी को Rain And Snow की चेतावनी

मंत्री जोशी ने कहा कि अभी यहां पर शीघ्र ही एक और पॉवर लूम की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा वर्ष 2025 तक हम रेशम के उत्पादन को दुगना करेंगे इस संकल्प के साथ कार्य किया जा रहा है।

g 3
मंत्री जोशी ने कहा राज्य रेशम निदेशालय के तकनीकी सहयोग से प्रदेश भर में उत्पादित किये जा रहे कोया उत्पादन को अब फेडरेशन द्वारा Farm to Fashion की पूर्ण श्रंखला पर व्यावसायिक दृष्टिकोण से आगे ले जाने का संकल्प लिया गया है। जिससे निश्चित रुप से प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े रेशम कास्तकारों को सीधे लाभ होगा।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा (Plane crash in Nepal) : नेपाल में प्लेन क्रैश, अभी तक 35 लोगों की मौत, 72 यात्री थे सवार, रेस्क्यू जारी

उन्होंने कहा फार्म टू फैशन की अवधारणा पर कार्य करने के पीछे मुख्य उद्देश्य रेशम कीटपालकों को पूर्णतः व्यावसायिक दृष्टिकोण से जोड़कर उनकी आय वृद्धि के साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड के रेशम एवं रेशम मिश्रित वस्त्रों की पहचान बनाना है। पावरलूम की स्थापना वस्त्रोत्पादन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, रेशम फेडरेशन अध्यक्ष अजीत चौधरी, रेशम निदेशक आनंद कुमार यादव, फेडरेशन एमडी आनंद शुक्ला, फेडरेशन उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बनेगा देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून, अपराधियों को होगा आजीवन सजा का प्राविधान : CM Dhami

Next Post

उत्तराखंड से बड़ी खबर : वर्ष 2015-16 में नकल से पास होने वाले डेढ दर्जन से अधिक दारोगा हुए सस्पेंड, सूची जारी होने के बाद हड़कंप (20 Inspectors suspended)

उत्तराखंड से बड़ी खबर : वर्ष 2015-16 में नकल से पास होने वाले डेढ दर्जन से अधिक दारोगा हुए सस्पेंड, सूची जारी होने के बाद हड़कंप (20 Inspectors suspended) देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में वर्ष 2015-16 में नकल से पास होने वाले […]

यह भी पढ़े