Header banner

ज्वलंत सवाल: यूपी, उत्तराखंड और बिहार समेत 12 राज्यों में भीषण गर्मी के साथ बिजली (pawer cut) का भी सितम

admin
IMG 20220428 WA0027

शंभू नाथ गौतम

भीषण गर्मी के बीच अगर बिजली की भी कटौती ( pawer cut) हो तो लोग बिलबिला जाएंगे। ‌वैसे यह समस्या इस साल की नहीं है यह हर साल सामने आती है। ‌लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही परेशान किए हुए है। एक दो नहीं बल्कि पूरे 12 राज्यों में लोग कई दिनों से भयंकर गर्मी और बिजली के सितम से तिलमिला रहे हैं।

मान लिया जाए कि गर्मी पर सरकारों का अंकुश नहीं है, लेकिन मूलभूत जरूरत मानी जाने वाली बिजली व्यवस्था इस बार पूरी तरह चरमरा गई है। धुआंधार हो रही बिजली कटौती ( pawer cut) को लेकर सरकार एक बार फिर से कोयले की कमी को दोष दे रही है। लेकिन गांव की जनता यह सब बातें नहीं समझती है। उसे तो अपने काम चलाने के लिए मार डालने वाली गर्मी में बिजली मिल जाए, लेकिन इन दिनों वह भी उसे नसीब नहीं हो रही है।

बता दें कि कोयले की कमी के चलते देश में बिजली संकट (pawar cut) गहराता जा रहा है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश, इन 12 राज्यों में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। भारत में पिछले हफ्ते 623 मिलियन यूनिट बिजली की शॉर्टेज हुई है। यह पूरे मार्च महीने में हुई शॉर्टेज से ज्यादा है। थर्मल प्लांट में कोयले की कमी से राज्यों को बिजली संकट का सामना कर रहे है।

लगातार बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है, ऐसे में थर्मल प्लांट पर और ज्यादा दबाव पड़ रहा है। इसके अलावा कुछ राज्यों द्वारा कोयला कंपनियों को भुगतान में देरी की वजह से भी कोयला आपूर्ति प्रभावित हुई है। सबसे बुरा हाल ग्रामीण क्षेत्रों में है यहां आठ से 10 घंटे की बिजली कटौती (pawar cut) हो रही है। इसके साथ शहरों में भी 2 से 4 घंटे बिजली गुल की जा रही है। बिजली संकट को लेकर पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला भी बोला था।

वहीं दूसरी और उत्तराखंड में हो रही बिजली कटौती (pawar cut) को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जल्द ही बिजली के समाधान को हल करने के निर्देश दिए थे।

फिलहाल इन राज्यों में यह बिजली (pawar cut) संकट कब तक रहेगा कोई नहीं जानता है। लेकिन करोड़ों जनता फिलहाल असहनीय गर्मी के बीच बिजली कटौती का रोना रो रही है।

 

बड़ी खबर: यमुनाघाटी: दुकानदारों को एक्सपायरी सामान (expiry saman) न बेचने को लेकर कड़े निर्देश

 

बड़ी खबर: बड़ी खबर: दो IFS अधिकारी निलंबित, एक मुख्यालय में अटैच। वन विभाग में हड़कंप

 

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय (cm office) में अधिकारियों के कार्यों का विभाजन। इन अधिकारियों को मिली ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, देखें सूची

Next Post

स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स में भर्ती लक्सर sdm व पौड़ी सड़क दुर्घटना में घायलों का हालचाल जाना

देहरादून। बृहस्पतिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत एम्स ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने यहां ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती लक्सर की उपजिलाधिकारी (sdm) संगीता कन्नौजिया व पौड़ी में हुए एक सड़क दुर्घटना में घायलों का हालचाल जाना। स्वास्थ्य मंत्री […]
FB IMG 1650956751130

यह भी पढ़े