Header banner

video बद्रीनाथ धाम (badrinath dham): कपाट उदघाटन अवसर पर सेना के बैंड की धुन के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

admin

बद्रीनाथ धाम (badrinath dham) के कपाट भी पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गए

चमोली/मुख्यधारा

उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम(badrinath dham) के कपाट आज सुबह पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलने से पहले बद्रीनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया।

video

इस अवसर पर सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों एवं बद्री विशाल के जयकारों के साथ देश-विदेश से आये हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्री बद्रीनाथ(badrinath dham) मंदिर के कपाट खुलते ही चारधाम की यात्रा विधिवत शुरू हो गई है।

video

badrinath dham के कपाट खोलने के लिए तैयारी शनिवार से ही शुरू हो गई थी। अब श्रद्धालु अगले 6 महीने तक बद्रीनाथ जी के दर्शन कर सकेंगे। ‌‌इससे पहले श्री कुबेर जी बामणी गांव से लक्ष्मी द्वार से मंदिर में पहुंचे। वहीं श्री उद्धव जी की डोली मुख्य द्वार से अंदर लाई गई। रावल (मुख्य पुजारी) ने गर्भगृह में प्रवेश कर मां लक्ष्मी को मंदिर में विराजमान किया। इसके बाद भगवान के सखा उद्धव जी और देवताओं के खजांची कुबेर जी मंदिर गर्भगृह में विराजमान किए गए।

video

बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधि-विधान, मंत्रोच्चार और सेना बैंड की धुनों के साथ आज सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खोल दिए गए। जैसे ही भगवान बदरीनाथ(badrinath dham) के कपाट खुले तो पूरा धाम ‘जय बदरीविशाल’ के जयकारों से गूंज उठा।

इसी के साथ उत्तराखंड स्थित चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। सबसे पहले 3 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे उसके बाद 6 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए।

IMG 20220508 WA0008

दो साल कोविड के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित रही, लेकिन इस बार कपाट खुलने के दौरान से ही भारी संख्या में श्रद्धालु व भक्तगण चार धामों में पहुंचे है तथा यह सिलसिला लगातार जारी है। बद्रीनाथ धाम में कपाटोद्घाटन के अवसर पर श्रद्धालु व भक्तजन देर रात से ही भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करने हेतु कतार पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं द्वारा बारी बारी से भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किये।

 

IMG 20220508 WA0004

इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ धाम(badrinath dham) के मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, नायब रावल श्री अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल, बद्री केदार मंदिर सामिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र भंडारी, पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट, डीजीपी अशोक कुमार, आशुतोष डिमरी, वीरेंद्र असवाल, हरीश सेमवाल, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी श्वेता चौबे सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

FB IMG 1651972753415

 

यह भी पढें: chardham yatra 2022: विधि विधान के साथ खुले बद्रीनाथ धाम (badrinath dham) के कपाट। प्रधानमंत्री मोदी के नाम पहली पूजा हुई

 

यह भी पढें: अभी भी रेड जारी: इस IAS ने भ्रष्टाचार से खूब जमा की दौलत, 20 करोड़ नगद जब्त, ED भी हैरान

Next Post

दुःखद accident: बद्रीनाथ मार्ग पर कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के 4 लोगों सहित पांच की मौत

देवप्रयाग। रविवार को आज ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से एक दुखद खबर (accident) सामने आ रही है जहां एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तोता घाटी […]
IMG 20220508 WA0012

यह भी पढ़े