बेलगाम शराब माफियाओं पर कौन कसेगा नकेल!
देहरादून। उत्तराखंड में तो फिलवक्त लगता नहीं कि कोई शराब के ओवर रेट (over rate) को लेकर शराब माफियाओं पर नकेल कस सकेगा। कैश में तो धड़ल्ले से ओवररेटिंग होती है, किंतु शराब व्यवसासियों ने अपने सेल्समैन को एटीएम से भी ओवर रेट वसूलने की खुली छूट दे रखी है। विरोध करने पर मारने तक पर उतारू हो जाते हैं।
ताजा मामला देहरादून के आराघर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का है। यहां (लाइसेंसी शिवा सिंह) सेल्समैन से एक संवाददाता ने 6 मई को रात्रि के समय रॉयल स्टैग की बोतल मांगी और बिल काटने के लिए एटीएम कार्ड दे दिया। इस पर सेल्समैन ने820 रुपए कीमत की रायल स्टैग के एटीएम से 830 (over rate) काट दिए गए। जब संवाददाता ने विरोध किया कि इसका रेट तो 820 रुपए है, आपने दस रुपए अधिक 830 रु. (over rate) कैसे काट लिए?
संवाददाता ने सेल्समैने को अपने मालिक को बुलाने के लिए कहा तो सेल्समैन पलटकर जवाब दिया- मालिक के कहने से ही यह सब हो रहा है, ऊपर के खर्चे कैसे चलेंगे, आपसे अगर थोड़े से ज्यादा पैसे ले लिए तो आपको क्या फर्क पड़ता है।
संवाददाता ने सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व तक रॉयल स्टैग शराब की बोतल का मूल्य रु.770/- था, जो अब बढ़कर 820/- रुपए (over rate) हो गया है, किंतु यह शराब के ठेके वाला पुराने वाला शराब का स्टॉक बेच रहा है, क्योंकि जो शराब की बोतल खरीदी गई, उस पर रु. 770/- अंकित है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर बिना मिलीभगत के यह कैसे संभव हो सकता है?
पहले भी हो चुकी हैं इस ठेके की कई शिकायतें
बताते चलें कि संवादाता द्वारा पूर्व में भी ओवररेटिंग (over rate) की कई शिकायतें इंस्पेक्टर थाना डालनवाला, आराघर पुलिस चौकी एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को 30-07-2018, 05-01-2019, 24-01-2019, 16-02-2019, 08-01-2020 तथा 08-08-2020 को की जा चुकी हैं, किंतु उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इतनी शिकायतों के बावजूद संबंधित ठेके पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किया जाना दर्शाता है कि बिना विभागीय मिलीभगत का ऐसा संभव नहीं है।
संवाददाता का कहना है कि मेरे बैंक के एटीएम से निर्धारित मूल्य से धोखाधड़ी कर अवैध रूप से अधिक धनराशि (over rate) निकालने पर जिम्मेदार अधिकारियों को उक्त ठेके पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। किंतु लाख टके का सवाल तो वही है कि जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का…!
यह भी पढें: अभी भी रेड जारी: इस IAS ने भ्रष्टाचार से खूब जमा की दौलत, 20 करोड़ नगद जब्त, ED भी हैरान