पुरोला। शुक्रवार 6 मई को नवसृजित राजकीय महाविद्यालय मोरी की श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से नवीन अस्थाई समद्धता प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा नामित समिति ने राजकीय महाविद्यालय मोरी मे पहुंचकर निरिक्षण संपन्न करवाया।
बताते चलें कि डॉ ए के तिवारी प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला को विश्वविद्यालय द्वारा समन्व्यक नामित किया गया था तथा सदस्य डॉ. अंजना श्रीवास्तव प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय त्यूनी डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी एसि. प्रो हिन्दी डॉ पवन कुमार असि प्रो समाजशास्त्र राजेश कुमार एसि प्रो इतिहास राजेन्द्र लाल आर्य एसि प्रो अर्थशास्त्र डॉ गौर फातिमा एसि प्रो शिक्षाशास्त्र फातिमा खान असि प्रो अंग्रेजी ने राजकीय महाविद्यालय मोरी का विश्वविद्यालय की अस्थायी सम्बद्धता हेतु निरिक्षण किया गया।
डॉ. तिवारी समन्व्यक निरीक्षण मण्डल ने पूरी टीम के साथ महाविद्यालय मोरी के सम्पूर्ण आवश्यक अभिलेखों का पुस्तकालय कक्षा कक्ष आदि का निरीक्षण किया।
प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मोरी डॉ रामकृपाल वर्मा ने बताया की निरीक्षण समिति द्वारा समस्त दस्तावेजों एवं पुस्तकालय आदि का अच्छी तरह से निरीक्षण किया है तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक कुलदीप कुमार, अवधेश बिजल्वाण, बैपारी लाल भुराटा और अवधेश कुमार व सभी छात्रा छात्राओं के सहयोग से विश्वविद्यालय से नवीन अस्थायी सम्बद्धता हेतु निरीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।