Header banner

ब्रेकिंग: चारधाम (chardham) यात्रा पर बिना रजिस्ट्रेशन के निर्धारित चैकिंग प्वाईंट से आगे किसी भी यात्री को न जाने देने के सख्त निर्देश

admin
IMG 20220514 WA0032

ऋषिकेश। चारधाम (chardham) यात्रा के परिपेक्ष्य में पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा मुनिकीरेती में सम्बन्धित अधिकारियों से गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, क्षेत्राधिकारी विकासनगर, यातायात/ प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश व मुनिकीरेती को निर्देशित किया गया है कि चारधाम(chardham) यात्रा हेतु कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर निर्धारित चैकिंग प्वाईंट से आगे नहीं जाय।

chardham

इसके लिये चारधाम(chardham) यात्रा प्रवेश द्वार भद्रकाली, तपोवन, व्यासी, देवप्रयाग तथा यमुना ब्रिज विकासनगर पर बैरेकेटिंग लगा कर सघन चैकिंग की जाये एवं जो व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के हैं, उसे रजिस्ट्रेशन करवाये जाने हेतु अवगत कराया जाये। तत्पश्चात ही उसे चारधाम(chardham) यात्रा हेतु जाने दिया जाये।

यह भी निर्देशित किया गया है कि इस सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये, ताकि चारधाम(chardham) यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन समय से करा लें और उन्हें यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि टूर ऑपरेटरर्स के साथ गोष्ठी कर उनको स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जाये कि जिन श्रद्धालुओं द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है, उनको चारधाम(chardham) यात्रा हेतु न ले जायें।

IMG 20220514 WA0031

यात्रामार्ग के सभी जनपदीय प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रा मार्ग के व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित करें और उन्हे स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जाये कि किसी प्रकार की ओवर रेटिंग न की जाये। निर्धारित मूल्य पर ही सामान की बिक्री की जाये। यदि इसके उपरान्त भी ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होती है तो तद्नुसार विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा आम जनता से भी अपील की गई है कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये यात्रा से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, साथ ही ड्यूटीरत अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जाये, परन्तु यात्रा पर आने वाले श्रद्वालुओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाये।

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: कौडियाला के पास बाल-बाल बचे मध्य प्रदेश के यात्री। बस के ब्रेक फेल (break fail), चालक ने पहाड़ी से टकराकर टाली अनहोनी

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: टिहरी झील (tehri dam) के रेतीले दलदल में फंसा ग्रामीण। हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू पर टिकी उम्मीदें

 

यह भी पढें: यमकेश्वर: घट्टूगाड क्षेत्र में दो कैंप संचालकों के बीच विवाद। एक कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या (murder)

Next Post

विकासनगर: अवैध खनन (avaidh khanan) पर बड़ी कार्यवाही, 9 वाहन सीज

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन (avaidh khanan) पर प्रतिबंध लगाने खनन कड़ी कार्यवाही करने तथा अवैध, अवैध परिवहन एवं भंडारण पर नियमित छापेमारी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। […]
WhatsApp Image 2022 04 19 at 6.23.17 PM

यह भी पढ़े