द्वारीखाल। सांसद गढ़वाल, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार तीरथ सिंह रावत (tirath singh rawat) ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकासखण्ड कार्यालय द्वारीखाल का निरीक्षण किया।
पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद गढ़वाल (tirath singh rawat) का विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल आगमन पर प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधान ग्राम पंचायतों एवं विकासखण्ड के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सांसद को बुके भेंट कर तथा माल्यार्पण स्वागत किया गया।
विकासखण्ड के नव निर्मित शहीद सी0डी0एस0 विपिन रावत सभागार को देखकर सांसद (tirath singh rawat) गदगद हुए। प्रमुख द्वारा शहीदों के सम्मान में सभागार का नाम शहीद सी0डी0एस0 विपिन रावत के नाम पर रखे जाने पर प्रसन्ता व्यक्त की।
उसके बाद विकासखण्ड के कार्यालय कक्षों का भी निरीक्षण किया। सांसद (tirath singh rawat) ने कहा कि वास्तव में महेन्द्र सिंह राणा ने विकासखण्ड द्वारीखाल में विकास की बयार बहा दी है। उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व में भी इस विकासखण्ड को देखा है, परन्तु आज मेरे सामने जो नई बिल्डिंग खड़ी है, काबिले-तारीफ है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुल भूषण, कनिष्ठ प्रमुख रवीन्द्र सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह रावत, अर्जुन कण्डारी, राजमोहन सिंह नेगी, यशपाल सिंह रावत, ममता रावत, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत नीला देवी जुयालगांव, शोभा नैथानी पाली, सूमा देवी खेड़ा एवं खण्ड विकास अधिकारी जयकृत बिष्ट, सहा0खण्ड विकास अधिकारी जशोधर प्रसाद डोभाल, सहा0 विकास अधिकारी पंचायत सज्जन सिंह रावत एवं सांसद के जन सम्पर्क अधिकारी विजयसती एवं अन्य क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।