Header banner

Tourism: सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ व गोविंदघाट-घांघरिया-हेमकुंड साहिब रोपवे (ropeway) की डीपीआर अंतिम चरण में : जावलकर

admin
IMG 20220527 WA0025

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने उत्तराखण्ड में रोपवे (ropeway) प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी ली।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी प्रोजेक्ट्स के लिए टाइम लाइन्स निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक स्टेप के लिए प्रत्येक स्तर पर टाइम लाइन निर्धारित किए जाने की बात कही। उन्होंने सभी प्रोजेक्ट्स की डीपीआर और फॉरेस्ट और अन्य प्रकार की क्लियरेंस की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि सभी प्रोजेक्ट्स में जो कार्य एक साथ शुरू किए जा सकते हैं, किए जाएं, इससे कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने सभी प्रोजेक्ट्स की लगातार समीक्षा कर आ रही समस्याओं को दूर किए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि सोनप्रयाग – गौरीकुंड – केदारनाथ रोपवे (ropeway) और गोविंदघाट – घांघरिया – हेमकुंड साहिब रोपवे (ropeway) की डीपीआर को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जबकि पंचकोटी से बौराड़ी, बलाती बैंड से खलिया टॉप, ऋषिकेश से नीलकंठ, औली से गोरसों और रानीबाग से हनुमान टेंपल रोपवे (ropeway) प्रोजेक्ट्स की डीपीआर हेतु कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया गया है।

इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

दु:खद: aiims ऋषिकेश में एमबीबीएस का छात्र छठी मंजिल से कूदा, मौत। एम्स प्रशासन में मचा हड़कंप

ऋषिकेश। एम्स (aiims) ऋषिकेश से आज बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। यहां एक एमबीबीएस के छात्र ने एम्स के छठवी मंजिल से कूदकर जान दे दी इस घटना के बाद एम्स प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी […]
aiims rishikesh

यह भी पढ़े