Header banner

ब्रेकिंग: उत्तराखंड बोर्ड (uttarakhand board result) का 10वीं व 12वीं का रिजल्ट आज शाम चार बजे होगा जारी, यहां करें चैक

admin

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है।

सोमवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित करने जा रहा है। इस बार रिजल्ट शाम चार बजे आएगा।

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत रिजल्ट जारी करेंगे।

रविवार को परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया था कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति में रिजल्ट जारी होगा।

यह रिजल्ट शाम चार बजे घोषित किया जा रहा है।

IMG 20220605 WA0028

डॉ0 तिवारी ने बताया कि परीक्षाफल (uttarakhand board result) घोषित होने के उपरांत परिषद कार्यालय रामनगर की आधिकारिक वेबसाइट

www.ubse.uk.gov.in

www.uaresults.nic.in

पर रिजल्ट जारी किये जायेंगे, जहाँ परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल (uttarakhand board result) देख सकेंगे।

उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की गई थी जो कि 1333 परीक्षा केन्द्रों में सफलतापूर्वक सम्पादित की गई।

इस वर्ष संपादित बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत हाईस्कूल में कुल 129778 एवं इंटरमीडिएट में कुल 113164 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के उपरांत दिनांक 25 अप्रैल 2022 से 09 मई 2022 के मध्य उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।

विद्यालयी परिषद की सचिव ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत के निर्देश पर पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम तैयार किये गये हैं।

 

यह भी पढें: यमुनोत्री बस हादसे (accident) में 26 की मौत : एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और सीएम धामी दुर्घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर से रवाना

 

Next Post

ब्रेकिंग: नकली दवाओं (counterfeit drugs) का धंधा चलाने वाले पांच लोग उत्तराखंड पुलिस व एसटीएफ ने दबोचे। 15 लाख की दवाइयां व एक करोड़ का कच्चा माल बरामद

देहरादून/मुख्यधारा शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद मिलावटखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। खाद्य पदार्थों के साथ ही अब मिलावटखोर स्वास्थ्य से जुड़ी ईमरजेंसी सेवाओं दवाईयों में भी मोटा खेल खेलकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर […]
1654438573745

यह भी पढ़े