पौड़ी/मुख्यधारा
धामी सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने कड़क मिजाज के लिए जाने जाते हैं। सख्त कार्यशैली के कारण उनके विभाग के अधिकारी-कर्मचारी दुरुस्त आ गए हैं।
यही नहीं महाराज ने संकल्प लिया है कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा, किंतु लगता है कि मंत्री जी का खौफ लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी-कर्मचारियों पर नहीं दिखाई दे रहा है। इसका एक नमूना पौड़ी जनपद में बारिश में बन रही एक सड़क निर्माण कार्य के वीडियो में साफ देखा रहा है। उक्त वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ऐसे में लोनिवि के अधिकारी-कर्मचारी मंत्री जी की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला पौड़ी जिले के रिखणीखाल क्षेत्र के देवियोंखाल का है। यह क्षेत्र लैंसडौन लोक निर्माण विभाग(PWD) के अंतर्गत आता है। यहां आरजीबी कंपनी द्वारा डामरीकरण करवाया जा रहा है, किंतु ज्वलंत सवाल यह है कि बारिश में भी डामरीकरण का काम लगातार किया जा रहा है, ऐसे में आप कार्य की गुणवत्ता कितनी होगी, आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते हैं।
सड़क निर्माण के जानकार लोगों के अनुसार सड़क में नमी के दौरान यदि ऊपर से डामरीकरण किया जाता है तो उक्त कार्य ज्यादा टिकाऊ नहीं होता। ऐसे में समझा जा सकता है कि इस तरह के निर्माण कार्य से सरकारी धन को ठिकाने लगाने के साथ ही जीरो टोलरेंस सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की छवि को भी विभागीय अधिकारी खराब करने में जुटे हुए हैं।
बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नियमों की धज्जियां उड़ाकर सरकारी धन को ठिकाने लगाने वाले अपने विभाग (PWD) के ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ मंत्री सतपाल महाराज क्या कार्रवाई करते हैं!
यह भी पढें: उत्तराखंड: इस महिला आईपीएस अधिकारी को मिली ये अहम जिम्मेदारी