किसानों को उनके उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाना आवश्यक: मुख्य सचिव ss sandhu - Mukhyadhara

किसानों को उनके उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाना आवश्यक: मुख्य सचिव ss sandhu

admin
IMG 20220531 WA0004

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु (ss sandhu) की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य खाद्य सुरक्षा मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों को उनके उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है, इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएं। साथ ही मार्केटिंग आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

दालों, पोषक अनाजों और तिलहन की खेती को अधिक प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश

उन्होंने फसलों की नई वैरायटी विकसित करने हेतु प्रदेश स्तर में ही प्रयास किए जाने के साथ ही दालों, पोषक अनाजों और तिलहन की खेती को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने योजनाएं बनाते समय क्षेत्र विशेष हेतु योजनाएं तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक क्षेत्र की अपनी भौगोलिक परिस्थितियां और जलवायु भिन्न-भिन्न होती है। एक ही योजना मैदानी और पर्वतीय क्षेत्र में लागू करने से योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता।

उन्होंने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियां और जलवायु के अनुसार प्रत्येक जनपद के लिए अलग योजनाएं तैयार की जा सकती हैं। अच्छी योजनाएं तैयार करें। अच्छी योजनाओं के लिए फण्ड की कमी नहीं होने दी जाएगी। इन योजनाओं पर आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार से भी फण्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

वॉलनट और कीवी के उत्पादन पर करें फोकस

इसके उपरान्त मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु (ss sandhu) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY-RAFTAAR) की राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठकें भी संपन्न हुई।

मुख्य सचिव (ss sandhu) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वॉलनट और कीवी के उत्पादन पर फोकस कर किसानों को इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं।

उत्पादों को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखने को बायोफेंसिंग पर दें विशेष ध्यान

मुख्य सचिव (ss sandhu) ने उत्पादों को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखने हेतु बायोफेंसिंग विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग से सेल बनायी जाए जो इस दिशा में लगातार क्षेत्र विशेष और वहां रहने वाले जानवरों के अनुसार बायोफेंसिंग तैयार करे।

पलायन से ग्रसित गांवों में एग्रीगेटर तैयार करने पर जोर

मुख्य सचिव ने सभी एलाईड विभागों द्वारा एक इंटीग्रेटड प्लान तैयार कर पलायन से ग्रसित गांवों में एग्रीगेटर तैयार करने पर बल दिया। उन्होंने एक योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने के बजाए, क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए।

किसानों को सरकार की ओर से दें हरसम्भव सहायता

कहा कि किसानों को सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। प्रशिक्षण और इंसेंटिव भी दिया जाए। उन्होंने सभी योजनाओं को सोशल ऑडिट और थर्ड पार्टी ऑडिट किए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव शैलेश बगोली, वी.वी.आर.सी. पुरषोत्तम सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

 

यह भी पढें: एक्सक्लूसिव: World No-Tobacco Day : तंबाकू के सेवन करने से पहले इसके दुष्प्रभावों के बारे में जरूर सोचिए, जियो स्वस्थ जिंदगी

 

यह भी पढें: (champawat-bye-election) चंपावत में कल मतदान : सीएम धामी आज बाइक चलाकर डोर टू डोर लोगों से मिलने पहुंचे, पोलिंग पार्टी हुई रवाना

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: अब गैरसैंण नहीं, देहरादून में 14 से 20 जून तक होगा बजट सत्र (Budget Session)

 

यह भी पढें : upsc result 2021: यूपीएससी परीक्षा में लहराया लड़कियों का परचम। श्रुति शर्मा रही टॉपर। उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने हासिल की 19वीं रैंक

Next Post

उत्तराखंड में एकमात्र राज्य सभा सीट के लिए भाजपा की डॉ. कल्पना सैनी (kalpana saini) ने किया नामांकन

देहरादून। उत्तराखंड से एक मात्र राज्यसभा सीट के लिए भाजपा की प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी (kalpana saini) ने आज देहरादून स्थित विधान भवन में नामांकन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी मामलों के […]
IMG 20220531 WA0011

यह भी पढ़े