Header banner

दुःखद: उत्तराखंड ने खोया एक और लोक कलाकार। ‘मेरी बामणी’ वाले प्रसिद्ध गढ़वाली कलाकार नवीन सेमवाल (Naveen Semwal) का आकस्मिक निधन

admin
FB IMG 1656390942901

प्रदेशभर में शोक की लहर

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंडी गीत-संगीत की दुनिया से बड़ी दु:खद खबर आ रही है, जहां सुप्रसिद्ध गढवाली गीत ‘मेरी बामणी’ के गायक, रंगकर्मी व हास्य कलाकार नवीन सेमवाल (Naveen Semwal) का आज निधन हो गया है। इस दुखद खबर के बाद प्रदेशभर में शोक की लहर है।

बताते चलें कि 44 वर्षीय नवीन सेमवाल (Naveen Semwal) रुद्रप्रयाग जनपद के निवासी थे। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह उनका रुद्रप्रयाग स्थित घर में आकस्मिक निधन हो गया।

नवीन सेमवाल (Naveen Semwal) बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे हास्य कलाकार के रूप में जितने मझे हुए कलाकार थे, उतने ही आवाज के भी जादूगर थे। मेरी बामणी जैसे सुपरहिट गढ़वाली गीत सुनकर आप स्वतः ही महसूस कर सकते हैं।

नवीन सेमवाल (Naveen Semwal) ने थिएटर के माध्यम से उत्तराखंड सहित दिल्ली व मुंबई आदि कई मंचों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनके निधन की खबर सुनकर प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

उनके निधन पर लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, किशन महिपाल व गजेंद्र राणा समेत तमाम कलाकारों ने गहरा दुख जताते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रेषित की हैं।

Screenshot 20220628 105206 Facebook Screenshot 20220628 105148 Facebook

1656393208683 1656393190126

1

Next Post

​​​​राहतभरी खबर : अब एक्सप्रेस वे पर वाहन बिना टोल प्लाजा (Toll Tax) के भरेंगे फर्राटा, सरकार ला रही नया कॉन्सेप्ट

मुख्यधारा टोल टैक्स (Toll Tax) से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्र सरकार एक और नया कॉन्सेप्ट लेकर आ रही है। इससे अब वाहन सवारों को टोल टैक्स से छुटकारा मिल जाएगा। इसकी शुरुआत राजस्थान से होगी। इसके तहत नेशनल हाईवे […]
IMG 20220628 WA0002

यह भी पढ़े