Header banner

दु:खद हादसा : केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों के वाहन पर गिरा बोल्डर। एक महिला की मौत, 10 घायल

admin
1656511831417

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

#केदारनाथ धाम (#Kedarnath Dham) के दर्शनों के बाद वापस लौट रहे तीर्थयात्रियों के वाहन पर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिर गया। जिससे वह बोल्डर में दब गया। वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार #केदारनाथ धाम (#Kedarnath Dham) के दर्शन कर #बिहार, #महाराष्ट्र व #नेपाल के दस तीर्थयात्री गौरीकुंड पहुंचे। जहां से उन्होंने टैक्सी की और सोनप्रयाग के लिए चल दिए। बताया गया कि #रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड एनएच पर मुनकटिया के पास जैसे ही उनका वाहन पहुंचा, ऊपर पहाड़ी की ओर से भारी बोल्डर उस पर गिर गए। जिससे सभी लोग दब गए। वाहन का आगे का हिस्सा पिचक गया। गनीमत यह रही कि सड़क के किनारे रेलिंग लगे हुए थे, जिस पर वाहन अटक गया, अन्यथा वह नीचे बह रही मंदाकिनी नदी में जा सकता था।

सूचना पर पुलिस और #एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल की ओर दौड़ी और वाहन में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।

इस दौरान एक महिला 62 वर्षीय पुष्पा मोहन भोंसले निवासी कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र की मौत हो गई, जबकि चालक समेत अन्य दस लोग घायल हो गए।

  • ज्योति पत्नी बाला साहब उम्र 40 वर्ष कास्टी अहमदनगर #महाराष्ट्र
  • कल्पना पत्नी जगदीश उम्र 59 वर्ष निवासी करजत अहमदनगर महाराष्ट्र
  • राम सालुंके पुत्र दत्तामय उम्र 38 वर्ष निवासी गोंदा अहमदनगर महाराष्ट्र
  • क्रशाना पुत्र बाला साहब उम्र 12 वर्ष कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र
  • गौतम पुत्र सुनील उम्र 24 वर्ष निवासी पटना बिहार
  • अंकित शर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी बिहार
  • शिव पुत्र ओमप्रकाश उम्र 24 निवासी पटना बिहार
  • रमेश पुत्र गब्बर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बड़ासु
  • टीका राम उम्र 32 वर्ष नेपाल
  • पलमन पुत्र बांके बहादुर उम्र 30 वर्ष निवासी नेपाल

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से रमेश सिंह (35) बड़ासू उत्तरकाशी और टीकाराम (33) निवासी नेपाल की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढें : अजब-गजब : हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर बुजुर्ग महिला ने लगाई छलांग (harki pairi), इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग में शिक्षकों का समायोजन (Teacher Adjustment)

 

यह भी पढें : क्रेज बरकरार : 15 साल पहले एपल आईफोन (Apple IPhone) का सफर हुआ था शुरू, आज भी इसे लेने के लिए लगती हैं लाइनें

Next Post

#Maharshtra Politics (महाराष्ट्र सियासी संकट) : राज्यपाल ने दिए फ्लोर टेस्ट के आदेश, अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिका उद्धव का इस्तीफा

मुख्यधारा #महाराष्ट्र (#Maharshtra Politics) में जारी सियासी संकट के बीच आज बहुत ही अहम दिन है। भाजपा के फ्लोर टेस्ट कराने की मांग पर शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर सुनवाई […]
IMG 20220629 WA0025

यह भी पढ़े