मुंबई/मुख्यधारा
महाराष्ट्र में कल 30 जून को सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के फैसला सुनाने के बाद आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा(UddhavThackeray Resign) दे दिया है। इसके साथ ही उद्धव सरकार गिर गई है। इस मौके पर उद्धव ने कहा कि मेरे लोगों ने मुझसे धोखा किया।
महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से सियासी संग्राम चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 30 जून को फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर फैसला सुनाया था, किंतु इससे पूर्व ही आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव में आकर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें फ्लोर टेस्ट से कोई मतलब नहीं है। वह मुख्यमंत्री का पद छोड़(UddhavThackeray Resign) रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद के सदस्य से भी इस्तीफा दे दिया है।
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे पास शिवसेना है, जिसे कोई उनसे छीन नहीं सकता। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमारे द्वारा किए गए अच्छे कार्यों पर नजर लगी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए अच्छे फैसलों का जिक्र भी किया। ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र का पालन होना ही चाहिए और हम उसका पालन करेंगे।
उद्धव ठाकरे ने बागियों पर निशाना साधा और कहा कि आपको सामने आकर बात करनी चाहिए थी, सूरत और गुवाहाटी जाकर नहीं। जिसको सब कुछ दिया गया, वही आज नाराज हैं। इस मौके पर उन्होंने सोनिया गांधी और शरद पवार की तारीफ भी की।
बता दें कि बीजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई थी। इसको लेकर देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले भी थे।
वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी अब भाजपा के समर्थन में आ गए हैं।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग में शिक्षकों का समायोजन (Teacher Adjustment)