Header banner

लाॅकडाउन में ढाई लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

admin
FB IMG 1587484344902

पिथौरागढ़। एक तरफ जहां लॉकडाउन में शराब के ठेकों को सख्ती के साथ बंद रखा गया है, वहीं शराब तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं। ऐसा ही आज पिथौरागढ़ पुलिस ने ढाई लाख की अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ प्रीति प्रियदर्शनी के आदेशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आज गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ एवं एस0ओ0जी0 की टीम द्वारा शारदा स्टेशनर्स के पास वाली गली के निकट के0एम0ओ0यू0 स्टेशन पिथौरागढ़ से 76 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब, बीयर बरामद की गई।

इस सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा-60 आबकारी अधिनियम, 188 /269 भा0द0वि0 व 51 (B) आ0प्र0अधि0-2005 में अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके से अभियुक्त प्रेम जोशी पुत्र तारा दत्त जोशी निवासी रतवाली, पिथौरागढ़ को हिरासत में लिया गया है। बरामद की गई अवैध शराब एक गोदाम में छुपाकर रखी गई थी। अवैध शराब में 14 पेटी Naughty Boy whiskey व 62 पेटी बीयर बरामद हुई। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़ी गयी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख है।

Next Post

काश्तकारों पर पड़ रही मौसम की मार। ओलावृष्टि से सेब की फ्लोरिंग को भारी नुकसान

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला किसानों और बागवानों के सामने आजीविका का संकट खड़़ा हो रहा है। सुदूरवर्ती विकासखण्ड मोरी के आराकोट बंगाण और नैटवाड़, सांकरी क्षेत्र में सोमवार दोपहर को हुए भारी ओलावृष्टि से सेब बागवानों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम […]
IMG 20200422 WA0001

यह भी पढ़े