Header banner

Covid vaccination in Uttarakhand: जानिए उत्तराखंड में अब तक कितने लोगों ने लगाई कोरोना वैक्सीन। पढें जिलेवार आंकड़े

admin
1658075010348
  • वैक्सिनेशन में उत्तराखंड राष्ट्रीय अनुपात के मुकाबले आगे निकला
  • स्वास्थ्य मंत्री ने जताया प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) लगाने का सिलसिला लगातार चल रहा है। अब तक यहां 1.84 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई है। प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, जबकि दूसरी डोज 94.7 फीसदी लोगों को लग चुकी है। यह राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं अधिक है।

भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव (Covid vaccination in Uttarakhand) के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने देशभर में संचालित कोविड वैक्सीनेषन के दुनिया के सबसे बड़े और सफल अभियान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार जताया।

उत्तराखंड में अब तक 1.84 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, 94.7% लोगों ने दूसरी खुराक लगाई: डॉ0 धन सिंह रावत

उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में कोविड महामारी को जड़ से खत्म करने लिये सरकार द्वारा सफल प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2022 तक सूबे में 1.84 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई है। डॉ0 रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित वैक्सीन अभियान के तहत राज्य में शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज़ लगाई गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 95.7 प्रतिषत है।

पात्र लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज के जिलेवार आंकड़े

  • बागेश्वर में 108.26,
  • चमोली में 105.31
  • देहरादून में 110.07
  • नैनीताल में 101.17
  • पौड़ी गढ़वाल में 105.58
  • पिथौरागढ़ में 102.31
  • रुद्रप्रयाग में 105.83
  • टिहरी गढ़वाल में 100.26
  • उत्तरकाशी में 102
  • अल्मोड़ा में 99.26
  • चम्पावत में 99.18
  • ऊधमसिंहनगर में 96.60
  • हरिद्वार जनपद में 96 फीसदी

डॉ0 रावत ने बताया कि वैक्सीन (Covid vaccination in Uttarakhand) की पहली डोज लगाने वाले लोगों में से 94.7 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 86.9 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी गई है। जो कि राष्ट्रीय स्तर से कहीं ज्यादा अधिक है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में 15 से 17 आयु वर्ग के 84.1 फीसदी लोगों को पहली डोज लगी जबकि 83.6 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर 15 से 17 आयु वर्ग के 82.2 फीसदी लोगों को पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई है। डॉ0 रावत ने बताया कि इसी प्रकार राज्य में 12 से 14 आयु वर्ग के 97.4 फीसदी युवाओं को कोविड की पहली खुराक मिल चुकी है जबकि 68.1 फीसदी युवाओं ने दूसरा टीका भी लगा दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर इस आयु वर्ग में क्रमषः 80.5 फीसदी एवं 68.6 फीसदी युवाओं का वैक्सीनेषन किया जा चुका है।

डॉ0 रावत ने बताया कि इसके अलावा हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 94.2 फीसदी लोगों को प्रिकॉषन डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के लाभार्थियों को निःषुल्क प्रिकॉशन डोज लगने शुरू हो गये हैं।

डॉ0 रावत ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इस महामारी को खत्म करने के लिये सभी लोगों को (Covid vaccination in Uttarakhand) आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि महामारी को को खत्म करने के लिये सभी का वैक्सीनेषन होना आवश्यक है।

Next Post

आस्था (Sawan): पहले सोमवार को आज शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए उमड़े भक्त, बम भोले के गूंजे जयकारे

मुख्यधारा 14 जुलाई से शुरू हुए सावन (Sawan) महीने का आज पहला सोमवार है। पूरे देश भर में शिवालयों में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लाइन लगी हुई है। कांवड़ यात्रा भी शुरू हो […]
IMG 20220718 WA0030

यह भी पढ़े