नीरज उत्तराखंडी
यूं तो उत्तराखंड दैवीय आपदा के लिहाज से अति संवेदनशील माना जाता है, किंतु कभीकभार त्रुटिवश भी पहाड़ वासियों को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड में सामने आया है, जहां भीषण अग्नि (fire insident) की चपेट में आने से एक काश्तकार का दो मंजिला भवन जलकर खाक हो गया। यही नहीं उनकी आजीविका का प्रमुख संसाधन बागवानी जैसी अमूल्य निधि की भी बड़ी हानि हुई है।
मोरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पुजेली में हुए अग्निकांड में एक मकान सहित दर्जनों सेब के पेड़ स्वाह हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ब्लाक प्रमुख बच्चन सिंह पंवार सहित राजस्व विभाग के उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया।
इस संबंध में ग्राम प्रधान रितेश रावत ने जिला प्रशासन से पीडि़तों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीषण अग्निकांड में प्रताप सिंह रावत का दो मंजिला मकान सहित दो दर्जन से अधिक सेब के पौधे जलकर (fire insident) नष्ट हो गये। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में उनका लाखों का नुकसान हुआ है।