Header banner

केंद्र सरकार ने दी मंजूरी : कोवैक्सिन या कोवीशील्ड के दो डोज लगवा चुके लोगों को कॉर्बेवैक्स (corbevax) लग सकेगी

admin
IMG 20220810 WA0009

मुख्यधारा

लंबे परीक्षण के बाद आज केंद्र सरकार ने बायोलॉजिकल ई कॉर्बेवैक्स (corbevax) बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी है। यह डोज 18 साल और उससे ऊपर के उम्र वाले लोगों को एहतिहात के तौर पर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक कॉर्बेवैक्स (corbevax) उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जो कोविशील्ड या कोवैक्सिन के दोनों डोज ले चुके हैं।

बता दें कि कोविड-19 कार्य समूह ने 20 जुलाई की बैठक में तीसरे फेस के आंकडों की समीक्षा की थी। इसमें 18 से 80 वर्ष आयु के कोविड-19 निगेटिव ऐसे लोगों को जिन्होंने पहली दो टीके कोविशील्ड या कोवैक्सीन की ली थी, कॉर्बेवैक्स (corbevax) वैक्सीन तीसरी खुराक के तौर पर दिए जाने के बाद उनकी इम्यूनिटी पर होने वाले असर का आकलन किया गया था।

आंकड़ों का परीक्षण करने के बाद सीडब्ल्यूजी ने पाया कि पहली और दूसरी खुराक के तौर पर कोवैक्सीन या कोविशील्ड लेने वालों को कॉर्बेवैक्स तीसरी खुराक के तौर पर दिया जा सकता है, जो उल्लेखनीय स्तर पर एंटीबॉडी (वायरस से लड़ने के लिए) पैदा करता है।

आंकड़ों के मुताबिक रक्षात्मक भी है। भारत के औषधि महानियंत्रक (जीसीजीआई) ने चार जून को तीसरी खुराक के तौर पर कॉर्बेवैक्स को 18 या इससे अधिक आयु के लोगों को लगाने की अनुमति दी थी।

Next Post

विशेष : त्यौहार पर बॉलीवुड धमाका : राखी पर्व पर लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन का 'फीवर', दर्शकों की डोर में आमिर बंधेंगे या अक्षय, फैसला कल (bollywood dhamaka)

मुख्यधारा इस बार रक्षाबंधन को लेकर कुछ ज्यादा ही कन्फ्यूजन की स्थित हो गई है। लोगों से लेकर बाजारों तक रक्षाबंधन पर्व मनाने को लेकर भ्रम है। ऐसे ही बैंकों की 11 और 12 अगस्त की छुट्टी को लेकर ग्राहकों […]
IMG 20220810 WA0033

यह भी पढ़े