- निर्माण कार्य रुकने से बन गया है जोखिम भरा जोन।
- कई दुकानों व आवासीय भवनों सहित राहगीरों को खतरा।
पुरोला/मुख्यधारा
पुरोला (Purola) नगर पंचायत के अंतर्गत नगर के मुख्यद्वार पर निर्माणाधीन बस व टेक्सी स्टैंड का निर्माण कार्य रुकने से बर्षात में नजदीकी व्यावसायिक दुकानों, आवासीय भवनों सहित राहगीरों की आवाजाही के लिए जोखिम भरा होने के साथ ही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।
पुरोला-नौगाँव मोटरमार्ग में तहसील रोड के समीप लगभग 4 करोड़ लागत से बनने वाला यह बस व टेक्सी स्टैंड का निर्माण कार्य रुकने से वँहा नजदीकी दुकानों व आवासीय भवनों के लिए खतरा बन चुका है।
लगातार हो रहे बारिश से आये दिन बस-टैक्सी स्टैंड के पीछे लगातार पहाड़ी दरकने से बड़े बड़े चीड़ के पेड़, पत्थर व मलवा पुरोला-नौगाँव मुख्य सड़क पर तो आ ही रहा है, साथ ही सड़क के निचले हिस्से में बनी दुकाने व आवासीय भवनों के लिए भी बड़ा खतरा बन गया है। खतरे की जद में आने की आसंका से लोग डरे व सहमे हैं।
इसी के साथ ही पुरोला -नौगाँव की ओर आने जाने वाले राहगीरों के लिए भी आये दिन की परेशानी का सबब बन गया है। पिछले वर्ष से निर्माणाधीन यह बस व टेक्सी स्टैंड से जंहा एक ओर पुरोला में आये दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिलता। अब निर्माण कार्य रुकने से यह जोखिम भरा जोन भूस्खलन का नासूर बन गया।
वही लगभग 17 करोड़ लागत से बनने वाली तीन मंजिला पार्किंग के अधर में ही निर्माण कार्य रुकने से पुरोला-नौगाँव मोटर मार्ग भी कई जगह से भू-घँसाव होने से सड़क क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है।
स्थानीय निवासी सोनू कुमार चड्ढा ने कहा कि निर्माणाधीन बस व टेक्सी स्टैंड के पास ऊपर से लगातार पहाड़ी दरक रही है, जिसमे मलवे के साथ साथ चीड़ के पेड़ व बड़े बड़े पत्थर आ रहे हैं। जिससे सामने बनी कई दुकानों, आरा मशीन व आवासीय भवनों के लिए खतरा बना हुआ है। अगर स्टैंड के पीछे पहाड़ी का ट्रीटमेंट जल्दी नही किया जाता है तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि यह पुरोला से नौगाँव, बड़कोट, देहरादून की मुख्य सड़क है, कोई वैकल्पिक समाधान भी नही है।
वंही नगर पंचायत Purola अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि नगर पंचायत की ओर से लगातार जेसीबी मशीन लगवाई गयी है, ताकि सड़क पर वाहनों की आवाजाही बाधित न हो, लेकिन स्थायी रूप से इसका ट्रीटमेंट सरकार से विलोपित किये गए बजट की स्वीकृति पर ही सम्भव होगा। इसके लिए हमारा प्रयास जारी है, इसके लिए क्षेत्रीय विधायक से भी बात करेंगे, ताकि बस, टेक्सी स्टैंड व पार्किंग का कार्य पूरा हो सके।