देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Rawat) के विरुद्ध भ्रामक खबरें फैलाने के विरोध में विधायक डोईवाला व उनके अन्य समर्थकों ने डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Rawat) के समर्थकों विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी सहित अन्य समर्थकों ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है।
त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Rawat) के समर्थकों ने डीजीपी को लिखे शिकायती पत्र में लिखा है कि सोशल प्लेटफार्म/मीडिया पर राजनैतिक षडयंत्र के तहत उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से कई माध्यमों व न्यूज चैनलों के टैग करके खबरें चलाई जा रही हैं। जिनमें दर्शाया जा रहा है कि त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Rawat) 20 विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और विपक्षी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर त्रिवेंद्र रावत द्वारा भी कई चैनलों को इस प्रकार की खबर दिखाए जाने के लिए अपनी आपत्ति जताई है।
शिकायती पत्र में त्रिवेंद्र समर्थकों (Trivendra Rawat) ने तर्क दिया है कि इस तरह के भ्रामक प्रचार से प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता का माहौल पैदा होता जा रहा है। उन्होंने डीजीपी से मांग की है कि इस प्रकार की झूठी व भ्रामक खबरें रुकवाई जाए और इस कृत्य में शामिल अनैतिक तत्वों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
पढें शिकायती पत्र में लिखी पूरी डिटेल :-