Header banner

पक्ष-विपक्ष का साथ में धरना : दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) परिसर में रात भर आप और भाजपा विधायक बारिश में आमने-सामने डटे

admin
IMG 20220830 WA0005

शंभू नाथ गौतम

सोमवार रात दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के बाहर पहली बार ऐसा अलग नजारा दिखाई दिया। जबकि आमतौर में रात के समय विधानसभा के आसपास सुरक्षा बल की तैनात दिखाई देते हैं। लेकिन रात में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक धरने पर बैठे दिखाई दिए।

दोनों पार्टियों के विधायक गद्दा, कंबल, चादर, तकिया, छाता, ढोलक, मजीरा, गिटार आदि लेकर पहुंचे। बारिश के बीच विधायक छाता लेकर धरना देते हुए दिखाई दिए। हालांकि सोमवार दोपहर को आम आदमी पार्टी की ओर से एलान किया गया था कि रात में विधानसभा सदन के बाहर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देंगे।

आम आदमी पार्टी के इस फैसले के बाद भाजपा के विधायकों ने भी दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में रात गुजार कर धरना देने का एलान कर दिया।

बता दें कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में शुरू हुई बारिश रात में भी जारी रही। काफी समय से भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

आप विधायकों ने उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा(Delhi Assembly) के भीतर धरना दिया। वहीं, भाजपा विधायकों ने भ्रष्टाचार को लेकर मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग की।

बरसात के बाद भी दोनों पार्टियों के विधायक विधानसभा परिसर में अपने-अपने धरना स्थल पर बैठे रहे। आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में बापू की प्रतिमा के सामने धरना दिया, जबकि भाजपा विधायकों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा के पास धरना दिया। “धरना के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक हिंदी फिल्म कर्मा का गाना, दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए गाते हुए दिखाई दिए”।

बता दें कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 और भाजपा के 8 विधायक हैं। ‌ दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का टकराव काफी समय से बना हुआ है।

इससे पहले भी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ केजरीवाल की तनातनी की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती थी। अब एलजी विनय कुमार सक्सेना के साथ भी सीएम केजरीवाल की तकरार और बढ़ गई है।

Next Post

ब्रेकिंग : पेपर लीक प्रकरण (paper leak case) में अब लोहाघाट का सरकारी शिक्षक गिरफ्तार, 40 अभ्यर्थियों को कराया था पेपर लीक

देहरादून/मुख्यधारा यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण (paper leak case) में एसटीएएफ ने लोहाघाट से एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पूछताछ में पता चला कि उक्त शिक्षक ने करीब 40 अभ्यर्थियों को पेपर लीक करवाया था। स्पेशल […]
IMG 20220830 WA0008

यह भी पढ़े