Header banner

बड़ी खबर : ऋषिकेश एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की मौत

admin
aiims

जगदंबा कोठारी/ऋषिकेश

ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित 56 साल की महिला की मौत हो गई है। वह नैनीताल जनपद के लालकुआं क्षेत्र की रहने वाली थी और ब्रेन स्ट्रोक की समस्या के बाद उसे 22 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था। लक्षणों के आधार पर उसकी जांच की गई तो वह 28 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाई गई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का यह पहला मामला है।
एम्स निदेशक रविकांत ने महिला की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला की मौत मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण हुई।
बहरहाल, कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत होने से उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है। उक्त महिला के अलावा तीन अन्य कोरोना संक्रमित मरीज भी एम्स में भर्ती हैं। वहीं एम्स के लिए ऐसे में बड़ी चुनौती बन गया है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 है। जिनमें से 36 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाया जाएगा उत्तराखंड। इस लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : गढ़वाल में फंसे लोग अपने राज्यों को जाना चाहते हैं तो यहाँ करें फोन

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : लॉकडाउन में फंसे लोगों की घर वापसी को कितनी मददगार होगी ये फोन नंबरों की सूची!

Next Post

बड़ी खबर : लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाया गया

कोरोना मामलों के ग्राफ को देखते हुए लॉकडाउन को आगामी दो सप्ताह के लिए बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में लॉकडाउन- पार्ट तीन अब 4 मई से 17 मई तक चलेगा। गृह मंत्रालय से जारी जानकारी के अनुसार कोरोना की […]
lockdown 3

यह भी पढ़े