देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड कांग्रेस के आईटी सेल के पदाधिकारी सुनील चमोली(40)(Sunil Chamoli) की देहरादून के एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद कांग्रेस में शोक की लहर है, जबकि उनके चमोली स्थित गांव में मातम पसरा हुआ है।
नेहरू कॉलोनी पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार रात्रि की है। बताया गया कि कांग्रेस आईटी सेल के नेता सुनील चमोली(Sunil Chamoli) देहरादून आए हुए थे। बुधवार शाम वह हरिद्वार बाइपास पर कारगी चौक के निकट बद्री केदार मंदिर समिति की धर्मशाला की ओर जा रहे थे। इसी बीच फ्लाईओवर से आगे डकैथलाॅन स्टोर के पास पहुंची, तभी उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बेकाबू बस ने उनकी बाईक पर जोरदार टक्कर मारते हुए उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई।
सूचना पर पुलिस ने घायल को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने उक्त बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही हत्यारोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
कांग्रेस नेता सुनील चमोली(Sunil Chamoli) के आकस्मिक निधन की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव चमोली जनपद के बमोथ पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ पड़ी।
इस दु:खद हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, सूर्यकांत धस्माना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी आदि ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।