Header banner

Ankita bhandari murder case: मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और भाजपा के नेता विनोद आर्य को सीएम धामी ने पार्टी से निष्कासित किया

admin
IMG 20220924 WA0009

मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और भाजपा के नेता विनोद आर्य को सीएम धामी ने पार्टी से निष्कासित किया

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या (Ankita bhandari murder case) के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन में है। वहीं अंकिता की हत्या के बाद उत्तराखंड में भारी उबाल है।

कई शहरों में लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने ये जानकारी दी है.

इससे पूर्व सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर आरोपियों पर कार्रवाई की। पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई।

उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है, जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो। वहीं अंकिता हत्‍याकांड से गुस्‍साए यमकेश्‍वर के लोगों ने एक ओर विधायक की गाड़ी तोड़ दी तो दूसरी ओर आरोपित के रिसॉर्ट में आग लगा दी। रिसॉर्ट के एक हिस्से में बने गोदाम में कुछ लोगों ने आग लगा दी। यहां पर आंवला कैंडी बनाने का लघु उद्योग स्थापित किया गया था। हालांकि पर काबू पा लिया।

अंकिता हत्‍याकांड (Ankita bhandari murder case) से गुस्‍साए यमकेश्‍वर के लोगों ने एक ओर विधायक की गाड़ी तोड़ दी तो दूसरी ओर आरोपित के रिसॉर्ट में आग लगा दी। पौड़ी की बेटी की दर्दनाक हत्‍या के बाद से उत्‍तराखंड के लोग गुस्‍से में हैं। जगह-जगह धरने प्रदर्शनों का दौर जारी है।

इसी क्रम में शनिवार को पौड़ी में हत्या के विरोध में बस स्टेशन पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। उन्‍होंने इस दौरान हत्यारों को फांसी देने की मांग की। वहीं आक्रोशित महिलाएं बस स्टेशन पर धरने पर बैठ गई। घटना के विरोध स्‍वरूप शनिवार को धारा रोड मुख्य बाजार भी बंद रखा गया।

वहीं पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि रिसॉर्ट में बने अवैध हिस्‍से को तोड़ा गया है। बाकी हिस्‍से को सील कर दिया गया है। चूंकि इसमें मुख्‍यमंत्री की ओर से एसआइटी गठित कर दी गई है। एसआइटी टीम के आने तक रिसॉर्ट परिसर में किसी भी प्रकार के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Screenshot 20220924 133303 Drive

IMG 20220924 WA0023

 

यह भी पढें : Ankita Murder case: अंकिता हत्याकांड से उत्तराखंड में उबाल, आक्रोशित भीड़ ने विधायक यमकेश्वर के वाहन के शीशे फोड़े, विनोद आर्य व अंकित भाजपा से निष्कासित, रिजॉर्ट में लगाई आग

 

यह भी पढें : अंकिता हत्याकांड (Ankita Bhandari) : एसआईटी का गठन कर सीएम धामी ने दिए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के सख्त निर्देश। पुलिस ने किया शव बरामद। रिजॉर्ट में अर्धरात्रि में चलाया बुलडोजर

Next Post

बड़ी खबर : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri) ने की राजस्व पुलिस क्षेत्रों को समाप्त कर वहां सामान्य पुलिस व्यवस्था करने की पैरवी, सीएम को लिखा पत्र

देहरादून/मुख्यधारा पौड़ी गढ़वाल के गंगा भोगपुर के वनतरा रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य द्वारा किए गए अंकिता भंडारी हत्याकांड में राजस्व पुलिस की घोर लापरवाही उजागर होने के बाद उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri) भी सख्त हो गई […]
1664012044016

यह भी पढ़े