Header banner

दर्दनाक हादसा (Accident Ghandalu): द्वारीखाल के सिलोगी-गूम-घंडालू मोटरमार्ग पर मैक्स गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, एक गंभीर घायल। देखें Video व तस्वीरें

admin
1665132127817

द्वारीखाल/मुख्यधारा

पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे (Accident Ghandalu) की खबर आ रही है, जहां सिलोगी-गूम-पोगठा मोटरमार्ग पर एक वाहन की गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को अस्पताल में पहुंचाया गया है।

Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टी विचला ढांगू के अंतर्गत सिलोगी-पोगठा मोटरमार्ग पर गूम व घण्डालू के बीच एक मैक्स वाहन संख्या UK07TA 3896 सड़क से करीब साढे तीन किमी. नीचे गहरी खाई (Accident Ghandalu) में गिर गई। वाहन में चालक एवं एक अन्य व्यक्ति सवार थे।

सूचना पर पुलिस व राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया।

IMG 20221007 WA0025 IMG 20221007 WA0014

बताया गया कि वरगड्डी गांव निवासी वाहन चालक विशाल तड्यिाल (21) पुत्र राजेंद्र तडिय़ाल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अनुज रावत(17) पुत्र भूपेंद्र रावत ग्राम कड़थी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

IMG 20221007 WA0013 IMG 20221007 WA0015

घटना के बाद मौके पर तहसीलदार व अन्य अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से घ टना को लेकर जानकारी जुटाई गई।

इस दु:खद हादसे पर किनसुर ग्राम प्रधान दीपचन्द शाह ने मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया है।

ग्राम प्रधान गूम कुलदीप बिष्ट ने भी इस घटना पर गहरा शोक जताया है।

बताते चलें कि इसी मोटरमार्ग पर बीते मई में भी ग्राम कुठार के समीप एक वाहन खाई में गिर गया था, जिसमें चालक अनिल कुमार गंभीर घायल हुए थे। बाद में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था।

IMG 20221007 WA0021 IMG 20221007 WA0019

सड़क की स्थिति घोड़े-खच्चरों के रास्ते जैसी बदहाल, सैकड़ों लोग रोजाना करते हैं आवाजाही

उल्लेखनीय है कि सिलोगी-पोगठा मोटर मार्ग घोड़ों का रास्ता नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस मोटरमार्ग की स्थिति ऐसी है कि यह सड़क जैसी न होकर घोड़े-खच्चरों के रास्ते के समान है। जिम्मेदार प्रतिनिधि एवं विभाग इस मोटरमार्ग की मरम्मत करने की जरूरत महसूस नहीं कर रहा है। इस मोटरमार्ग पर रोजाना ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर सिलोगी बाजार से जरूरतों का सामान लाने के लिए आवाजाही करने को मजबूर हैं।

 

यह भी पढें : भारी वर्षा का अलर्ट (Weather alert): 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के इतने जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित, पढें अपने जिले का आदेश

 

यह भी पढें : Weather alert : भारी वर्षा की चेतावनी देख 7 अक्टूबर को इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

 

यह भी पढें : दु:खद Dhumakote Bus Accident : अपनों के लौटने के इंतजार में पथरा गई आंखें, आज शाम तक 32 बरातियों के शव बरामद। 19 घायलों का रेस्क्यू

 

यह भी पढें : वीडियो : आखिरकार भाजपा नेता के रिजॉर्ट में चल ही गया बुलडोजर

Next Post

उत्तराखंड से बड़ी खबर : 2015-16 में आयोजित दारोगा भर्ती प्रकरण (Case of Inspector) में शासन ने लिया बड़ा फैसला। दोषियों के विरुद्ध चलेगा अभियोग, पढें आदेश

देहरादून/मुख्यधारा दारोगा भर्ती मामले में बड़ा अपडेट आया है। वर्ष 2015-16 में आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा (Case of Inspector) का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर / ओ0एम0आर0 शीट में छेड़छाड़ कर कुछ परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए […]

यह भी पढ़े