द्वारीखाल/मुख्यधारा
पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे (Accident Ghandalu) की खबर आ रही है, जहां सिलोगी-गूम-पोगठा मोटरमार्ग पर एक वाहन की गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को अस्पताल में पहुंचाया गया है।
Video
प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टी विचला ढांगू के अंतर्गत सिलोगी-पोगठा मोटरमार्ग पर गूम व घण्डालू के बीच एक मैक्स वाहन संख्या UK07TA 3896 सड़क से करीब साढे तीन किमी. नीचे गहरी खाई (Accident Ghandalu) में गिर गई। वाहन में चालक एवं एक अन्य व्यक्ति सवार थे।
सूचना पर पुलिस व राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया।
बताया गया कि वरगड्डी गांव निवासी वाहन चालक विशाल तड्यिाल (21) पुत्र राजेंद्र तडिय़ाल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अनुज रावत(17) पुत्र भूपेंद्र रावत ग्राम कड़थी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
घटना के बाद मौके पर तहसीलदार व अन्य अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से घ टना को लेकर जानकारी जुटाई गई।
इस दु:खद हादसे पर किनसुर ग्राम प्रधान दीपचन्द शाह ने मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया है।
ग्राम प्रधान गूम कुलदीप बिष्ट ने भी इस घटना पर गहरा शोक जताया है।
बताते चलें कि इसी मोटरमार्ग पर बीते मई में भी ग्राम कुठार के समीप एक वाहन खाई में गिर गया था, जिसमें चालक अनिल कुमार गंभीर घायल हुए थे। बाद में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था।
सड़क की स्थिति घोड़े-खच्चरों के रास्ते जैसी बदहाल, सैकड़ों लोग रोजाना करते हैं आवाजाही
उल्लेखनीय है कि सिलोगी-पोगठा मोटर मार्ग घोड़ों का रास्ता नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस मोटरमार्ग की स्थिति ऐसी है कि यह सड़क जैसी न होकर घोड़े-खच्चरों के रास्ते के समान है। जिम्मेदार प्रतिनिधि एवं विभाग इस मोटरमार्ग की मरम्मत करने की जरूरत महसूस नहीं कर रहा है। इस मोटरमार्ग पर रोजाना ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर सिलोगी बाजार से जरूरतों का सामान लाने के लिए आवाजाही करने को मजबूर हैं।
यह भी पढें : वीडियो : आखिरकार भाजपा नेता के रिजॉर्ट में चल ही गया बुलडोजर