दु:खद Dhumakote Bus Accident : अपनों के लौटने के इंतजार में पथरा गई आंखें, आज शाम तक 32 बरातियों के शव बरामद। 19 घायलों का रेस्क्यू - Mukhyadhara

दु:खद Dhumakote Bus Accident : अपनों के लौटने के इंतजार में पथरा गई आंखें, आज शाम तक 32 बरातियों के शव बरामद। 19 घायलों का रेस्क्यू

admin
Screenshot 20221004 225617 WhatsApp

धुमाकोट/मुख्यधारा

मंगलवार शाम को पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट क्षेत्र में बरातियों की बस हादसे (Dhumakote Bus Accident) में अब तक 32 लोगों के शव बरामद कर दिए गए हैं, जबकि 19 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, राजस्व पुलिस व ग्रामीणों द्वारा रात्रिभर खाई में गिरे लोगों को रेस्क्यू चलता रहा। वहीं हादसे के बाद जब लालढांग निवासी दूल्हा अपने घर पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया। इस दौरान हर किसी के मुंह से एक ही शब्द सुनाई दे रहे थे कि काश! ऐसा जख्म भगवान किसी को न दें!

एसडीआरएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर 2022 मंगलवार को सांय एसडीआरएफ को धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत वीरोंखाल के पास सिमड़ी गांव में एक बारात की बस खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक एसडीआरएफ व मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एसडीआरएफ के दिशानिर्देशन में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें त्वरित रेस्क्यू हेतु घटनास्थल पर पहुँची व रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग 500 मीटर गहरी खाई में लगातार रेस्क्यू कार्य किया। इसी क्रम में बुधवार सायं तक 19 घायलों को खाई से निकाल लिया गया। जबकि 31 मृतकों के शव बरामद कर रेस्क्यू कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

बस में कुल 51 लोग सवार थे। उक्त सड़क हादसा (Dhumakote Bus Accident) तहसील वीरोंखाल, थाना धुमाकोट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमड़ी में हुआ।

घटना के बाद दूल्हा जब अपने घर पहुंचा तो वहां का करुण क्रंदन देख हर किसी के आंखों में आंसू बह रहे थे।

IMG 20221005 WA0025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिमडी, पौड़ी में हुई बस दुर्घटना स्थल (Pauri bus accident) का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। 4 अक्टूबर 2022 की देर सायं को सिमड़ी में हुई वाहन दुर्घटना एवं राहत-बचाव कार्यों की मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से पूरी जानकारी ली।

उत्तरकाशी और पौड़ी की घटनाओं में प्रभावितों को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4 अक्टूबर को उत्तरकाशी और पौड़ी की घटनाओं में प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गम्भीर घायल को 1-1 लाख रुपये और सामान्य घायल को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उक्तानुसार सहायता राशि प्रभावितों को तत्काल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

Screenshot 20221004 221319 Facebook

सबसे पहले घायलों का रेस्क्यू करने वाले ग्रामीणों को भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कोटद्वार बेस अस्पताल में सिमड़ी, पौड़ी में हुई बस दुर्घटनाग्रस्त में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार बेस अस्पताल में घायलों के परिवारजनों से मुलाकात कर कहा कि घायलों के इलाज के लिये सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती घायलों के बारे में डाक्टरों से पूरी जानकारी ली।

FB IMG 1664959067558

मुख्यमंत्री ने सिमड़ी, पौड़ी बस दुर्घटना में फर्स्ट रेस्पांडर के रूप में घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले आस-पास के ग्रामीण पहुँचे और उन्होंने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। मुख्यमंत्री ने डीएम पौड़ी को निर्देशित किया है कि जिन ग्रामीणों ने आपदा की घड़ी में घायलों को और मृतकों को बाहर निकालने में मदद किया है, उनकी सूची बनाकर उनको भी प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाए।

 

यह भी पढें : वीडियो : आखिरकार भाजपा नेता के रिजॉर्ट में चल ही गया बुलडोजर

 

यह भी पढें : दु:खद हादसा (Uttarkashi Avalanche): उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एवलांच से 9 पर्वतारोहियों की मौत, 20 अभी भी लापता, बर्फबारी से रेस्क्यू मेंं आ रही समस्या

Next Post

मुख्यधारा पर आज का पंचांग (panchang) राशिफल, जानिए कैसा रहेगा गुरुवार 6 अक्टूबर का दिन

दिनांक- 06 अक्टूबर 2022 🌺 आज का पंचांग (panchang) 🌺 दिन – गुरुवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – याम्यायन (दक्षिणायन) गोल – सौम्य (उत्तर) ऋतु – शरद काल (राहु)- उत्तर दिशा […]
panchang Mukhyadhara 2

यह भी पढ़े