पौड़ी/चमोली, मुख्यधारा
मानसून के अंतिम दिनों में उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। धुमाकोट जैसी सड़क दुर्घटनाएं (Accidents) दिल को झकझोर रही हैं तो कहीं लोगों को उत्तरकाशी एवलांस जैसी घटना में प्रकृति का कोपभाजन बनना पड़ रहा है। ऐसी ही दो सड़क दुर्घनाओं से एक बार दो जनपदों के क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं। पौड़ी एवं चमोली जनपद में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। इस दु:खद घटनाओं से संबंधित क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।
परसुंडाखाल के पास पर कार खाई में (Accidents) गिरी, दो की मौत, एक घायल
पहला घटना पौड़ी जनपद के अंतर्गत परसुंडाखाल इलाके के पास घटित हुई, जहां एक कार अनियंत्रित होकर (Accidents) खाई में गिर गई। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराय गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की पौड़ी से कोटद्वार जा रही एक कार परसुंडाखाल के पास खाई में गिर गई है। हादसे में ग्राम बुराँसी के दो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला जख्मी हो गई।
बताया गया कि ये लोग बुराँसी से दिल्ली में होने वाली एक शादी में जा रहे थे कि इसी बीच रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए।
मृतकों में वीर सिंह(62) एवं वीरा देवी(60) शामिल हैं, जबकि सुनीता पंवार (58) घायल हैं।
निजमुला घाटी में कार खाई (Accidents) में गिरी, दो की मौत, तीन जख्मी
जनपद चमोली स्थित निजमुला घाटी के अंतर्गत ग्राम गाड़ी के पास शनिवार की देर रात्रि एक अल्टोकार अनियंत्रित होकर गहरी खाई (Accidents) में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को जिला हॉस्पिटल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्चुअल थाने से जानकारी मिली कि शनिवार सायं करीब 6 बजे ग्राम गाडी से थोड़ी दूरी पर एक कार खाई में गिर गई है। सूचना पर तत्काल कोतवाली चमोली से पुलिस टीम घटनास्थल के रवाना हुई। साथ ही राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों टीमों ने खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया।
मौके से लोगों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया। जहां दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। जानकारी के अनुसार ये लोग एक धार्मिक कार्यक्रम से वापस अपने घर जोशीमठ जा रहे थे कि इसी दौरान उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मृतकों में में कर्ण सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी करची जोशीमठ एवं देव सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी करची जोशीमठ शामिल हैं। इसके अलावा गोविंद सिंह पुत्र जगत सिंह, गंगा सिंह पुत्र गौर सिंह एवं बलवीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह सभी निवासी करची जोशीमठ घायल हुए हैं।
भाजप प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन दोनों सड़क दुर्घटनाओं (Accidents) पर गहरा दु:ख जताते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : हाकम (Hakam) की निकली ‘हाकिमी’, तीन आलीशान भवनों पर आज फिर चला बुलडोजर