Header banner

काम की खबर: इस महीने 9 दिन बैंक रहेंगे बंद, रिजर्व बैंक ने जारी किया बैंकों (Banks) का हॉलीडे कैलेंडर

admin
IMG 20221018 WA0011

इस महीने 9 दिन बैंक (Banks) रहेंगे बंद, रिजर्व बैंक ने जारी किया बैंकों का हॉलीडे कैलेंडर

मुख्यधारा डेस्क 

अगर आपको बैंक (Banks) संबंधित कोई काम है तो ध्यान रखिए आज से इस महीने कई दिन बैंक बंद रहेंगे। ‌ हालांकि बैंकों की देश में राज्यवार बंदी रहेगी। अक्टूबर महीना आधे से ज्यादा निकल चुका है। फेस्टिवल की वजह से अगले 14 दिन, यानी 18 से 31 अक्टूबर के दौरान 9 दिन बैंक बंद रहेंगे।

रिजर्व बैंक के हॉलिडे कैलेंडर के दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज सहित अन्य कई अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे। राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग रहेंगी। फेस्टिवल में बैंक बंद होते हैं, लेकिन अगर आप कोई काम ऑनलाइन करना चाहते हैं तो वे निपटा सकते हैं। आप किसी भी तरह का लेन-देन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

राज्यों में अलग-अलग तिथि को बैंक बंद रहेंगे

  • 18 अक्टूबर – कटि बिहू – गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी
  • 22 अक्टूबर – चौथा शनिवार बैंकों की छुट्टी
  • 23 अक्टूबर – रविवार- बंद रहेंगे बैंक
  • 24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
  • 25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बंद रहेंगे बैंक)
  • 26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज समेत अन्य पर्व- अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी।
  • 27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंकों की छुट्टी)
  • 30 अक्टूबर – रविवार बैंकों की छुट्टी
  • 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में बंद रहेंगे ।
Next Post

धरपकड़ शुरू : एनआईए (NIA) ने कई राज्यों में आतंकी कनेक्शन और गैंगस्टर के 50 ठिकानों पर की छापेमारी

धरपकड़ शुरू : एनआईए (NIA) ने कई राज्यों में आतंकी कनेक्शन और गैंगस्टर के 50 ठिकानों पर की छापेमारी मुख्यधारा डेस्क  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) (NIA) ने देश कई राज्यों में आतंकी कनेक्शन को लेकर कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर […]
IMG 20221018 WA0013

यह भी पढ़े