चमोली/मुख्यधारा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को सुबह बद्रीनाथ धाम Badrinath Dham पहुंचे। बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए सीएम ने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित निर्माणदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः काल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को प्रोजेक्ट को तय समय सीमा (दिसंबर 2023) के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के विजन के अनुरूप 280 करोड़ की लागत से गतिमान विभिन्न विकास परियोजनाओं के माध्यम से श्री बदरीनाथ धाम को स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम में
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi’s) का उत्तराखंड चारधाम दौरा फाइनल हो गया है। वह आगामी 21 अक्टूबर को केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना कर देश के लिए सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi’s) सुबह 8:30 बजे धाम के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। 9 बजे रोपवे का शिलान्यास कार्यक्रम है।
इसके बाद 9:10 बजे शंकराचार्य समाधि दर्जन करेंगे। 9:25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करने के साथ ही वहां मजदूरों से वार्तालाप भी करेंगे। 9:45 बजे सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे व श्रमजीवियों से मुलकात का कार्यक्रम है।
तत्पश्चात पीएम मोदी हेलीपैड से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।
11:25 बजे वे हेलीपैड पहुंचेंगे। 2 बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास आदि कार्यक्रम संपन्न करेंगे। साथ ही निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। 5 बजे से 5:40 बजे तक बद्रीनाथ में चल रहे निर्माण कार्य एवं होटल की थीम का प्रजेंटेशन होगा। रात्रि विश्राम बद्रीनाथ धाम में ही होगा।
22 अक्टूबर को सुबह 7:15 बजे होटल से हेलीपेड के लिए रवाना। तत्पश्चात 7:25 बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : पीएम मोदी का बद्री-केदार का दौरा फाइनल। 21 अक्टूबर को ऐसा रहेगा कार्यक्रम