मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मचारियों को दिया दिवाली बोनस (Diwali bonus) का तोहफा
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों का दिवाली बोनस (Diwali bonus) मंजूर होने से उनकी बांछें खिल गई हैं। हालांकि अभी उनकी निगाहें डीए की ओर टकटकी लगाए हुई हैं।
बताते चलें कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मियों के दीपावली का बोनस (Diwali bonus) और चार फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) के प्रस्ताव पर सहमति बनी थी। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवाली बोनस (Diwali bonus) की घोषणा कर कर्मचारियों को दीपावली का अग्रिम तोहफा दे दिया है।
बताया गया कि वित्त विभाग की फाइल पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही अब कर्मचारियों की निगाहें डीए पर टिक गई हैं।
अब चूंकि कर्मचारियों को दिवाली बोनस (Diwali bonus) की सौगात मिल चुकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही डीए की राह भी साफ हो सकती है।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : पीएम मोदी का बद्री-केदार का दौरा फाइनल। 21 अक्टूबर को ऐसा रहेगा कार्यक्रम