देहरादून/मुख्यधारा
बद्री केदार के दर्शनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड पहुंच गए हैं। इस अवसर पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्यपाल गुरमीत सिंह की अगुवाई में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही वह केदार धाम के लिए रवाना हो गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व अन्य गणमान्यों ने स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम में विभिन्न कार्यक्रम हैं। इस अवसर पर वे बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना कर देश के लिए सुख समृद्धि की कामना करेंगे। तत्पश्चात हुए बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की जनता को 3400 करोड़ की कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री के बद्री केदार आगमन को लेकर पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण कर द गई हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। यहां उनका ढाई घंटे का कार्यक्रम है। जिसके तहत वह आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का भी दर्शन करेंगे। इसके बाद वह पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे केदारनाथ रोपए परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके लिए डीआइजी गढ़वाल करण नगन्याल ने पुलिस जवानों के साथ गुरुवार को बैठक की थी। गौचर हवाई पट्टी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। उनकी सुरक्षा में पुलिस के एक डीआईजी, एक एआईजी, 3 एसपी, 5 सीओ, चार इंस्पेक्टर, 16 सबइंस्पेक्टर, 65 जवान और एक कंपनी पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।
यह भी पढें : अच्छी खबर : दिवाली बोनस से खिली राज्य कर्मियों की बांछें, डीए की ओर टकटकी
यह भी पढें : ब्रेकिंग : पीएम मोदी का बद्री-केदार का दौरा फाइनल। 21 अक्टूबर को ऐसा रहेगा कार्यक्रम