Header banner

दिवाली पर खुशखबरी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने निकाली 894 पदों पर बंपर भर्ती, इस तिथि तक कर सकतें हैं आवेदन

admin

हरिद्वार/मुख्यधारा

प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी आ रही है। जहां उत्तराखण्ड वन विभाग के अन्तर्गत वन आरक्षी परीक्षा -2022 (Forest Guard Exam-2022 (Uttarakhand Forest Department) के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा समूह ‘ग’ में वन विभाग के अन्तर्गत वन आरक्षी परीक्षा – 2022 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु 894 पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमन्त्रित किये गए हैं। अभ्यर्थी 11 नवंबर तक इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

1. अभ्यर्थी अपने ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज आरक्षण से सम्बन्धित धारित सभी श्रेणी / उप श्रेणी का अंकन ऑनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें। आरक्षण का दावा न किये जाने की दशा में रिट याचिका (स्पेशल अपील) संख्या: 79/2010 राधा मित्तल बनाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में मा0 उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित आदेश दिनांक 08.06.2010 तथा विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) नं० (एस) 19532/2010 में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित। आदेश के क्रम में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ कदापि अनुमन्य नहीं होगा। आरक्षण विषयक प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी द्वारा अवश्य धारित करना चाहिए।

02.अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अन्तिम तिथि अर्थात् दिनांक 11 नवम्बर, 2022 तक विज्ञापन में वर्णित अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं एवं अन्य अर्हताएं अवश्य धारित करते हों। अभ्यर्थी की शैक्षिक अर्हता के सम्बन्ध में परीक्षा परिणाम घोषित | होने की तिथि (Result Declaration Date), वह मानी जायेगी जो अंक पत्र निर्गत होने की तिथि (Marksheet Issuing Date) हो अतः अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र के शैक्षिक अर्हता (Qualification Details) के विवरण में (Result Declaration Date) के कॉलम में, संबंधित शैक्षिक अर्हता के अंक-पत्र निर्गत होने की तिथि (Marksheet Issuing Date) का अंकन हो । विज्ञापन की शर्तानुसार वांछित अर्हताओं की पुष्टि न होने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतः अभ्यर्थी की होगी।

03.अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र को सही-सही भरें। किसी भी स्थिति में अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे

04.फर्जी प्रमाण पत्रों (शैक्षिक योग्यता / आयु / आरक्षण सम्बन्धी आदि) के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की समस्त आगामी परीक्षाओं से अधिकतम 05 वर्षों के लिए प्रतिवारित ( DEBAR ) कर दिया जायेगा। साथ ही सुसंगत विधि के अन्तर्गत ऐसे अभ्यर्थियों के विरुद्ध अभियोग भी दर्ज कराया जा सकता है। अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश पत्र पर लिखना या लिखा होना भी अनुचित साधन की श्रेणी में आयेगा।

5. आयोग में ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के उपरान्त आवेदन पत्र में की गई प्रविष्टियों यथा:- शैक्षिक अर्हता, आरक्षण से सम्बन्धित श्रेणी / उप श्रेणी, आयु एवं | परीक्षा केन्द्र इत्यादि में किसी भी प्रकार के संशोधन का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।

06.अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के आयोजन हेतु नगरों की सूची के लिए परिशिष्ट -01, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम के लिए परिशिष्ट – 02, आरक्षण सम्बन्धी दावों के लिए निर्धारित प्रारूप  हेतु परिशिष्ट – 03 तथा न्यूनतम अर्हक अंक हेतु परिशिष्ट – 04 का अवलोकन करें।

07 आवेदन के इस चरण में ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रिंटआउट प्रति अथवा किसी भी प्रमाण-पत्र को आयोग कार्यालय में जमा करने की आवश्यकता नहीं है। लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों को शारीरिक अर्हता परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षा से पूर्व |ऑनलाइन आवदेन पत्र में किये गये दावों की पुष्टि हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र की  प्रिंटआउट प्रति के साथ अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण, अनापत्ति प्रमाण पत्र, इत्यादि से संबंधित समस्त स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आयोग कार्यालय द्वारा मांगे जाने पर विहित समय सीमा के अन्दर आयोग कार्यालय में जमा / प्रेषित कराना | अनिवार्य होगा। इस संबंध में अभ्यर्थियों के सूचनार्थ विज्ञप्ति आयोग की वेबसाईट व दैनिक समाचार पत्रों में पृथक से प्रकाशित की जायेगी। अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण सूचनायें ई-मेल | या एस०एम०एस० के माध्यम से प्रेषित की जायेंगी, इसलिए अभ्यर्थी स्वयं का मोबाईल नम्बर व ई-मेल आई०डी० आवेदन पत्र में भरें। अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंटआउट, भविष्य में

आयोग से किये जाने वाले पत्राचार व अन्य आवश्यक प्रयोग / साक्ष्य हेतु अपने पास सुरक्षित रखें।

08.अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें, बल्कि उससे पूर्व ही अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करना सुनिश्चित करें।

09.लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) हेतु न्यूनतम् अर्हक अंकों के प्रतिशत का उल्लेख विज्ञापन के परिशिष्ट – 04 पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को अपनी आरक्षण श्रेणी के अनुसार न्यूनतम् अर्हकारी अंक प्राप्त करने पर ही मेरिट (MERIT ) के आधार पर प्रवीणता सूची हेतु विचारित किया जायेगा।

10.प्रश्नगत पद की सेवा नियमावली के अनुसार लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) में सफल अभ्यर्थियों से शारीरिक अर्हता परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने की अपेक्षा की जायेगी तथा रिक्तियों के सापेक्ष दो गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक अर्हता परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षा (अर्हकारी) हेतु आमंत्रित किया जायेगा। शारीरिक अर्हता परीक्षण में अनुपयुक्त | पाये जाने पर अथवा शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु विहित अर्हकारी मानदण्ड पूर्ण नहीं किये जाने की दशा में अभ्यर्थी को अनुपयुक्त घोषित कर चयन प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।

11.लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार) हेतु अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि एवं प्रवेश पत्र से सम्बन्धित सूचना यथासमय आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in तथा दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी जायेगी।

12.लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) में अर्ह अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन में किये गये दावे से सम्बन्धित अभिलेखों यथा- शैक्षणिक, आरक्षण आदि का आयोग द्वारा सत्यापन किया जायेगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में किये गये दावे से सम्बन्धित अभिलेखों शैक्षणिक, आरक्षण आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति को आयोग कार्यालय द्वारा मांगे जाने पर निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व जमा करना अनिवार्य होगा। प्रश्नगत विज्ञापन के सापेक्ष लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) हेतु अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र डाक द्वारा प्रेषित नहीं किये जायेंगे, अपितु ऑनलाइन प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट परजारी किये जायेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इस संबंध में अभ्यर्थियों की सूचना हेतु विज्ञप्ति राज्य के प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों एवं आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित की जायेगी।

14. विनिर्दिष्ट न्यूनतम शारीरिक मानक में छूट के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दावे के सापेक्ष सम्बन्धित प्रमाण-पत्र, अन्य अभिलेखों के साथ आयोग कार्यालय द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा। सम्बन्धित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर ही छूट अनुमन्य होगी।

रिक्तियों का विवरण :- उत्तराखण्ड वन विभाग के अन्तर्गत वन आरक्षी परीक्षा- 2022 के अन्तर्गत वन आरक्षी के रिक्त पदों की संख्या 894 है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।

Picsart 22 10 22 19 51 20 380 1 Picsart 22 10 22 19 51 49 766 Picsart 22 10 22 19 52 23 030 Picsart 22 10 22 19 52 49 632 Picsart 22 10 22 19 53 13 252

1

Next Post

...जब अचानक काफिला रोक मिट्टी के दीए खरीदने पहुंच गए सीएम पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) वोकल फॉर लोकल को सपोर्ट करने का दिया संदेश

काफिला रोक मिट्टी के दीए खरीदने पहुंचे सीएम धामी गत दिवस शनिवार को काशीपुर से खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Dhami) ने खटीमा मुख्य बाजार में काफिला रुकवा कर हाथ से बने मिट्टी के दीयों की खरीददारी […]
IMG 20221023 WA0008

यह भी पढ़े