ब्रेकिंग : दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो विमान (Indigo flight) में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बची 184 यात्रियों की जान - Mukhyadhara

ब्रेकिंग : दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो विमान (Indigo flight) में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बची 184 यात्रियों की जान

admin
IMG 20221029 WA0004

दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो विमान (Indigo flight) में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 184 यात्रियों की बची जान

दिल्ली/मुख्यधारा

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात बेंगलुरु जा रहे इंडिगो की फ्लाइट (Indigo flight) में आग लग गई। पायलट और यात्रियों की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। रात करीब 9:45 पर जब दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो विमान ने बेंगलुरु जाने के लिए उड़ान भरी उसी दौरान इंजन में अचानक आग लग गई। एयरपोर्ट से टेक ऑफ करते ही यात्रियों को विमान के इंजन में आग की चिंगारी निकलते दिखाई दी।

आनन-फानन में पायलट ने फ्लाइट की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई, जिसके बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस कारण से दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकाल स्थिति घोषित कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट ए320 की एयरपोर्ट पर पार्किंग स्थल पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार 180 लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया।

इस घटना का विमान में सवार एक महिला यात्री ने वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें उड़ान भरने की तैयारी कर रहे विमान के एक इंजन से चिंगारी उड़ती दिखाई दे रही है।

हादसे के बाद इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले विमान को उड़ान से पूर्व एक इंजन में चिंगारी का अनुभव हुआ। इंडिगो की ओर से कहा गया कि उड़ान को रोक दिया गया। घटना के बाद सभी यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान में बिठाया गया। विमान में 177 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे।

उन्होंने बताया कि बाद में यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इंडिगो ने बताया कि घटना के 2 घंटे 46 मिनट के बाद दूसरी उड़ान रवाना हो सकी। नागरिक विमानन निदेशालय ने कहा है कि घटना के कारणों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विमान को निरीक्षण के लिए ग्राउंड किया गया है। डीजीसीए ने बताया कि उसे विमान के दूसरे इंजन के फेल होने की सूचना मिली थी।

इस पर चेतावनी जारी की गई। विमान में जोर के धमाके की आवाज सुनी गई थी और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया।

 

यह भी पढें : सियासत : रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष फिर बनीं अमरदेई शाह (Amardei Shah), इतने सदस्यों का मिला समर्थन

 

यह भी पढें :  ब्रेकिंग (Transfer): शासन ने किया बड़ा फेरबदल, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के तबादले। तीन जिलों के DM बदले

 

यह भी पढें : विरोध : केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाई गई सोने की परत के सामने अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) के फोटो खिंचाने पर तीर्थ पुरोहितों का और भड़का गुस्सा

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: CM Dhami ने गृह मंत्रालय के चिंतन शिविर में किया प्रतिभाग, सोशल मीडिया पर प्रकाशित फर्जी खबर व भड़काऊ पोस्ट पर सख्ती से कानून बनाने की पैरवी

Next Post

अच्छी खबर : उत्तराखंड में एएनएम व स्टॉफ नर्स (ANM and Staff Nurse) के पदों पर शीघ्र होगी भर्तीः डॉ0 धनसिंह रावत

मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में एमआरआई व सिटी स्कैन की मिलेगी सुविधा रोगी कल्याण समितियों में जनप्रतिनिधियों की रहेगी भागीदारी देहरादून/मुख्यधारा सब कुछ योजना के मुताबिक ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही उत्तराखंड के अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में एमआरआई, […]
IMG 20221029 WA0025

यह भी पढ़े