टिहरी। चंबा क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद टिहरी जनपद में एक बार फिर से शोक की लहर है। इससे पहले जाखणीधार ब्लॉक की एक विवाहिता वंदना की भी बीती 21 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। टिहरी जनपद में पंद्रह दिन के भीतर दो विवाहिताओं की असमय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर से जनपदवासी स्तब्ध हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हंै।
जानकारी के अनुसार चंबा थाना क्षेत्रांतर्गत चिन्यालीसौड़ क्षेत्र की देवरी मल्ली गांव की 24 वर्षीय अंजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायका पक्ष के अनुसार पहले ससुरालियों ने फोन पर जानकारी दी कि उसको पैरालाइसिस हो गया था। उसके कुछ देर बाद उनकी लड़की की मौत की सूचना दे दी। लड़की के पिता लाखीराम गैरोला ने ससुरालियों पर उनकी लड़की को मारने का आरोप लगाया है।
मायका पक्ष से यह भी बताया गया कि उनकी लड़की को जबरन जंगल में चारापत्ती के लिए भेजा जा रहा था, जबकि वह जानवरों के डर से वहां नहीं जाना चाहती थी। लड़की ने यह बात फोन पर अपने मायके में बता दिया था। अंजू की डेढ़ साल की नन्हीं बेटी भी घटना के वक्त उसके साथ मौजूद थी।
उधर मृतका के पति गिरीश तिवाड़ी ने बताया कि वह चंबा से फर्नीचर की दुकान में काम करने के बाद जब घर लौटा तो कमरा बंद था। जब उसे तोड़ा गया तो उसकी पत्नी पंखे पर झूल रही थी। उनकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी।
एसएसआई ने विवाहिता की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि विवाहिता की मौत किस कारण से हुई।
अब देखना यह होगा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद दोषियों पर क्या कार्यवाही की जाती है।