देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून के नेहरू कालोनी थाना प्रभारी को सीएम की सुरक्षा (CM’s security) में चूक होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। जिसके लिए उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सस्पेंड कर दिया है।
आज देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए नेहरू कालोनी थाना प्रभारी मुकेश त्यागी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, गत दिवस उत्तराखंड में लोक पर्व इगास होने से कई जगह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम निर्धारित थे।
इसी क्रम में सायंकाल में सीएम को केदारपुरम स्थित दून विश्वविद्यालय में इगास कार्यक्रम में सम्मिलित होना था। बताया गया कि इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा (CM’s security) में बड़ी चूक हो गई।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जाते समय सीएम के काफिले को भटकना पड़ा। इंस्पेक्टर उक्त कार्यक्रम स्थल में जाने वाले रास्ते को बदलते हुए सीएम के काफिले को दूसरे रास्ते पर ले गए। इस दौरान अनावश्यक रूप से उनके काफिले को भटकना पड़ा।
थानेदार का इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा (CM’s security) में बड़ी चूक व लापरवाही मानते हुए इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढें : ब्रेकिंग (Police Transfer): इस जिले में पुलिस कर्मियों के बंपर तबादले, देखें सूची