ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड में भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर (Recruitment processes) मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड में भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर (Recruitment processes) मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

admin
IMG 20221105 WA0005

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं (Recruitment processes) में तेजी लाई जाए। सभी सचिव अपने विभागों की रिक्तियों की सूचना एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करायें। जिसमें सभी विभागों के कुल पदों का विवरण, वर्तमान में कार्यरत एवं रिक्त पदों का पूरा विवरण शामिल हो।

सचिवालय में शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए सेवायोजन एवं कौशल विकास विभाग द्वारा नियमित रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए, जिसमें औद्योगिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाए। जिससे राज्य के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके।

IMG 20221105 WA0006

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि विभागों की फाइलें शासन स्तर पर अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। इसका मुख्यमंत्री कार्यालय से भी संज्ञान लिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के जो अधियाचन आयोग को भेजे जाने हैं, उनका परीक्षण कर यथाशीघ्र भेजा जाए। अधियाचन भेजने से पहले सभी आवश्यक औपचारिकताएं भली भांति पूरी की जाये, ताकि भर्ती प्रक्रियाओं (Recruitment processes)  में तेजी आ सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीय स्तर पर तेजी से कार्य किये जाए, यह सुनिश्चित करना भी विभागीय अधिकारियों का दायित्व है, इसके लिए विभागों को अपनी कार्यप्रणाली में और सुधार लाने होंगे। विभागीय उपयोगिता के दृष्टिगत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण प्रकृति पदों को शीघ्रता से भरे जाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, अरविन्द सिंह ह्यांकी, सचिन कुर्वे, बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, रविनाथ रमन, डॉ. आर. राजेश कुमार, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी, शासन के अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

 

यह भी पढें : उत्तराखण्ड: लोक पर्व इगास (Igas) की चमक से महका समूचा उत्तराखंड, सीएम आवास में ‘भैलो रे भैलो’ देख खिले चेहरे। पीएम मोदी ने अनिल बलूनी को दी बधाई

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग (Police Transfer): इस जिले में पुलिस कर्मियों के बंपर तबादले, देखें सूची

Next Post

ब्रेकिंग : सीएम की सुरक्षा (CM's security) में चूक होने पर देहरादून के इस थाना प्रभारी पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया सस्पेंड

देहरादून/मुख्यधारा देहरादून के नेहरू कालोनी थाना प्रभारी को सीएम की सुरक्षा (CM’s security) में चूक होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। जिसके लिए उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सस्पेंड कर दिया है। आज देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने […]
Screenshot 20221105 195037 Gallery

यह भी पढ़े