बड़ी खबर: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) की सुरक्षा में हुई चूक पर 3 कमांडो किए बर्खास्त - Mukhyadhara

बड़ी खबर: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) की सुरक्षा में हुई चूक पर 3 कमांडो किए बर्खास्त

admin
IMG 20220817 WA0025

मुख्यधारा डेस्क 

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) की सुरक्षा में चूक के मामले में गृह मंत्रालय ने एक्शन लेते हुए 3 कमांडो को सर्विस से बर्खास्त कर दिया है।

इसके अलावा डोभाल (Ajit Doval) की सुरक्षा में लगे डीआईजी और कमांडेंट का भी ट्रांसफर किया गया है। इसी साल फरवरी के महीने में एनएसए डोभाल के घर में घुसपैठ की एक कोशिश की गई, जिसे उनकी सुरक्षा में चूक माना गया। इसी के मद्देनजर ये कड़ी कार्रवाई हुई है।

एक संदिग्ध शख्स कार लेकर डोभाल के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि उसकी बॉडी में चिप लगी है और रिमोट से चलाया जा रहा है।

जांच में उसकी बॉडी में कोई चिप नहीं मिली। गिरफ्तार शख्स की पहचान कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले शांतनु रेड्डी के तौर पर की गई।

बताया गया था कि उसने नोएडा से रेड कलर की कार किराए पर ली थी। इसी कार को लेकर वह अजीत डोभाल के घर पहुंचा था। कार को अंदर घुसाने की कोशिश के दौरान ही रेड्डी को पकड़ लिया गया।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके लुटियंस जोन के 5 जनपथ बंगले में रहते हैं। बता दें कि डोभाल की सुरक्षा सीआईएसएफ करती है। उनको गृह मंत्रालय की तरफ से Z+ कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : इस जिले में पुलिस निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर, सूची

Next Post

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में अब 18 को नहीं, 19 अगस्त को होगा जन्माष्टमी (Janmashtmi) का अवकाश, आदेश जारी

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में अब जन्माष्टमी (Janmashtmi) का अवकाश 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को होगी। इस संबंध में शासन ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है। सचिव (प्रभारी) विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड में पूर्व […]

यह भी पढ़े