बड़ी खबर: देहरादून के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख। देखें वीडियो - Mukhyadhara

बड़ी खबर: देहरादून के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख। देखें वीडियो

admin
IMG 20220413 WA0027

आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की दस वाहनों को कई घंटे करनी पड़ी मशक्कत

देहरादून/मुख्यधारा

आज शाम करीब 7:15 बजे देहरादून रिस्पना पुल के समीप एक हार्डवेयर दुकान के गोदाम में अचानक भीषण आग (dehradun-fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

बताया गया कि शाम को हरिद्वार रोड स्थित एक गोदाम में अचानक आग(dehradun-fire) लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि इस दौरान चल रही तेज अंधड़ चलने के कारण बिजली के पोल से निकली चिंगारी गोदाम में जा गिरी, जिससे हवाएं चलने के कारण आग भड़क गई व देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया।

यह देख मौके पर मौजूद लोग और गोदाम कर्मी भी हैरान रह गए। पुलिस को सूचना देने के बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। आग की बड़ी घटना होने के कारण मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस कर्मियों की कई टीमें मौके पर पहुंची।

शुरुआत में है फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिनका पानी जल्द खत्म हो गया। इसके बाद तीन और गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब इनसे भी काम नहीं चला तो उसके बाद 5 गाड़ियां और बुलाई गई। इस प्रकार दमकल की 10 गाड़ियों ने ढाई घंटे बाद बमुश्किल आग(dehradun-fire) पर काबू पाने में सफलता पाई।

बताया जा रहा है कि गोदाम में पेंट और अन्य सामान रखा हुआ था, जिसके कारण आग भयानक रूप से भड़क गई। हालांकि की गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

हरिद्वार रोड पर हुई इस आगजनी(dehradun-fire) की घटना के बाद वाहनों की दोनों तरफ से लंबी कतारें लग गई। यही नहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे पुलिस को रोड खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

अभी आग(dehradun-fire) से होने वाले नुकसान का आकलन नहीं किया गया है, किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से यहां लाखों का नुकसान हुआ है

 

यह भी पढें: …तो सीएम धामी के लिए धारचूला सीट छोड़ेंगे विधायक हरीश धामी (harish dhami)!

 

यह भी पढें: उत्तराखंड: विधायक हरीश धामी (harish dhami) की नाराजगी से कांग्रेस के माथे पर पड़ा बल। क्या डैमेज कंट्रोल कर पाने में सफल हो पाएगी कांग्रेस!

 

यह भी पढें: पौड़ी गढ़वाल: बिना मान्यता के चल रहे स्कूल (school) पर एक लाख का जुर्माना

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला (ayurved university) में अवैध नियुक्तियों व भ्रष्टाचार मामलों की जांच को समिति गठित। 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: इन पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर (transfer)

 

यह भी पढें: Breaking: सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर DGP अशोक कुमार ने अपनाया कड़ा रुख। पुलिस अधिकारियों को दिए ये कड़े निर्देश

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: देहरादून मछली बाजार को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए विधायक खजानदास ने CM Dhami से किया अनुरोध

 

यह भी पढें: उत्तराखंड से बड़ी खबर: कांग्रेस (congress) में मचा घमासान, पार्टी को झटका देने की तैयारी में कई विधायक

Next Post

ब्रेकिंग: IIP राज्य के 10 सीमान्त विकासखण्डों को एडोप्ट कर उनके विकास में योगदान के बारे में सोचें: धामी

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आई.आई.पी. (IIP) मोहकमपुर में भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के 63वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि आज बैसाखी, भगवान महावीर जयंती, […]
IMG 20220414 WA0009

यह भी पढ़े