government_banner_ad Weather Update : उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट(Rain alert), यूपी में भी बादलों ने डाला डेरा, कुछ दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना - Mukhyadhara

Weather Update : उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट(Rain alert), यूपी में भी बादलों ने डाला डेरा, कुछ दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना

admin
m 1 6

Weather Update : उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain alert), यूपी में भी बादलों ने डाला डेरा, कुछ दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना

देहरादून/मुख्यधारा

आमतौर पर सितंबर महीने में चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप से लोग बेहाल रहते हैं। लेकिन इस बार सितंबर में हो रही बारिश लोगों को गर्मी से राहत दे रही है। मानसून की अब अंतिम विदाई शुरू हो गई है। ‌ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ धूप का भी तेज प्रभाव कम है। जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है।

m 2 2

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से सटे पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटों के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते भारत के इन दो हिस्सों में अगले तीन दिनों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

वहीं उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। राजधानी में देर रात से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 सितंबर तक तेज बारिश और की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढें : खत्म हो रहे गंगाजल को अमृत बनाने वाले मित्र जीवाणु (friendly bacteria)

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा। तेज बारिश के साथ ही ओले पड़ने की संभावना है। जबकि उधम सिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क बना रहेगा।

राजधानी देहरादून में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई। वहीं गुरुवार को देहरादून में मौसम सुहाना है और बादल छाए हुए हैं। उत्तर प्रदेश में भी बारिश को लेकर अच्छी खबर है।

यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश की जताई गई संभावना

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस हफ्ते यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे मौसम सुहाना रहेगा और लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढें : अंकिता (Ankita) के परिजन,नहीं सूखे माता-पिता के आंसू,कौन था वीआईपी ?

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है। वहीं आज आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी। गुरुवार को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं। जबकि पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना जताई गई हैं, वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

26 सितंबर तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। राजधानी लखनऊ में भी मौसम सुहाना है और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसी के साथ, नई दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। 22 सितंबर को नई दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा, लेकिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।

यह भी पढें : मेले हैं हमारी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के ध्वजवाहक, पौराणिक मेलों को बचाने की जरूरत: रेखा आर्या (Rekha Arya)

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज कच्छ क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। इसी के साथ, पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है। साथ ही बिहार, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, पश्चिम मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

Next Post

अच्छी खबर: श्रीनगर में खुलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ब्लड बैंक (Center of Excellence Blood Bank): डॉ. धन सिंह रावत

अच्छी खबर: श्रीनगर में खुलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ब्लड बैंक (Center of Excellence Blood Bank): डॉ. धन सिंह रावत कहा, ग्राम पंचायत स्वीत के गहड़ में नर्सिंग कॉलेज बनायेगी सरकार विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश […]
s 1 11

यह भी पढ़े