सरकार का कड़ा एक्शन व संदेश: आईएएस (IAS sanjiv khirvar) दंपत्ति को कुत्ता घुमाने पर मिली ऐसी सजा कि पति-पत्नी का ट्रांसफर कर दिया एक दूसरे से 3100 किमी. दूर। सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल - Mukhyadhara

सरकार का कड़ा एक्शन व संदेश: आईएएस (IAS sanjiv khirvar) दंपत्ति को कुत्ता घुमाने पर मिली ऐसी सजा कि पति-पत्नी का ट्रांसफर कर दिया एक दूसरे से 3100 किमी. दूर। सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

admin
IMG 20220527 WA0011
  • सरकार का एक्शन के साथ संदेश भी: अब IAS दंपत्ति एक दूसरे से 3100 किलोमीटर दूर किए गए तैनात। IAS दे रहे सफाई

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आईएएस (IAS sanjiv khirvar) दंपत्ति पर पहली बार ऐसी कार्रवाई की है,  जो सोशल मीडिया पर गुरुवार शाम से खूब सुर्खियों में छाई है।

यह मामला राजधानी दिल्ली का है। यहां तैनात आईएएस (IAS khirvar) अधिकारी संजीव खिरवार काफी समय से दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में अपनी आईएएस पत्नी के साथ कुत्ते को घुमाते थे। आईएएस के स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर लोगों ने इसकी शिकायत सरकार से की। आखिरकार आईएएस दंपत्ति को स्टेडियम में कुत्ता घुमाना भारी पड़ गया।

गुरुवार शाम को गृह मंत्रालय ने मामले में एक्शन लिया। आईएएस संजीव खिरवार (IAS Sanjitv khirvar) और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा का एक साथ ट्रांसफर कर दिया। खिरवार को लद्दाख भेजा गया है, जबकि डुग्गा की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में की गई है। यानी अब ये आईएएस दंपत्ति एक दूसरे से लगभग 3100 किलोमीटर दूर रहेंगे।

पिछले दिनों आईएएस (IAS sanjiv khirvar) के स्टेडियम में कुत्ता घुमाने पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौप दी। इसके बाद सरकार ने आईएएस दंपत्ति के खिलाफ एक्शन लिया।

केंद्र सरकार के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह ने आईएएस दंपत्ति को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित प्रदेशों में ज्वाइन करने का आदेश दिया है।

1653629977016 1

बता दें कि साल 1994 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी संजीव दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात थे। केंद्र के लिए गए पहली बार ऐसे एक्शन के बाद आईएएस लॉबी में भी खलबली मची हुई है। इस पूरे मामले में आईएस संजीव खिरवार ने सफाई दी है।

उन्होंने कहा है कि मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात निराधार है। मैं कभी-कभार ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं। जब खिलाड़ी नहीं होते, तभी जाता हूं। कभी किसी खिलाड़ी को स्टेडियम से बाहर जाने को नहीं कहा। कुत्ते को भी तभी ट्रैक पर छोड़ता हूं, जब वहां कोई नहीं होता। अगर ये आपत्तिजनक है तो इसे बंद कर देता हूं।

आईएएस (IAS) दंपत्ति पर की गई कार्रवाई सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। ‌बता दें कि यह दिल्ली का त्यागराज स्टेडियम वही है, जो साल 2010 में कॉमनवेल्थ खेलों के लिए बनाया गया था।

 

यह भी पढें: दर्दनाक हादसा (accident): यमुनोत्री हाइवे पर खाई में गिरा बोलेरो वाहन। 3 की मौत, 10 जख्मी

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग : इन सहा. समीक्षा अधिकारियों का हुआ promotion, बने समीक्षा अधिकारी, देखें सूची

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: दून में चौकी प्रभारियों के तबादले (si transfer)। जानिए किस चौकी का कौन बना नया प्रभारी

Next Post

उत्तराखंड: पीसीएस (PCS) प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम किया गया घोषित, इस वेबसाइट पर करें चेक

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 (PCS) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा […]
IMG 20220527 WA0012

यह भी पढ़े